बदायूं के जिला अस्पताल में तैनात मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरएस यादव पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा है। रंगदारी न देने पर नौकरी से निकलवाने की धमकी देने का भी आरोप लगा है। सनसनीखेज प्रकरण अस्पताल में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जिला चिकित्सालय में तैनात ईएमओ डॉ. नितिन कुमार ने सीएमएस डॉ. आरएस यादव पर सनसनीखेज आरोप लगाये हैं। डीएम, एसएसपी, सीएमओ और परियोजना निदेशक को भेजी शिकायत में डॉ. नितिन ने आरोप लगाया है कि सीएमएस डॉ. आरएस यादव दस हजार रूपये प्रति माह देने की मांग करते हैं और रंगदारी न देने पर नौकरी से निकलवाने की धमकी देते हैं। आरोप है कि रूपये न देने के कारण सरकारी दायित्व का सही से निर्वहन नहीं करने देते, आये दिन परेशान करते रहते हैं।
आरोप है कि 28 फरवरी की सुबह करीब 11 बजे अपने कार्यालय में बुला कर एकाउंटेंट लईक अहमद के सामने सीएमएस डॉ. आरएस यादव ने दस हजार रूपये प्रति माह देने को कहा और न देने पर खामियाजा भुगतने की धमकी दी। पीड़ित ईएमओ डॉ. नितिन कुमार ने मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई कराने की मांग की है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)