आलम की मौत पर हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा, बुजुर्ग की मौत

आलम की मौत पर हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा, बुजुर्ग की मौत

बदायूं स्थित जिला अस्पताल आज लंबे समय बाद अखाड़ा बना। आलम की मृत्यु के बाद परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। आक्रोशित भीड़ ने तोड़-फोड़ का भी प्रयास किया लेकिन, पुलिस ने पहुंच कर बड़ा बवाल होने से बचा लिया।

सदर कोतवाली क्षेत्र में छः सड़का के निकट मोहल्ला जोगीपुरा निवासी आलम (29) का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा था। बताते हैं कि आलम के पैर में फ्रैक्चर था, जिसका प्राथमिक उपचार कर आलम को कई दिन पहले घर भेज दिया गया था। पैर पर प्लास्टर होना था, जिसके लिए आलम आज सुबह अस्पताल में भर्ती हुआ था, इस दौरान उसे तेज चक्कर आने लगे तो, उसे इंजेक्शन दिया गया, जिसके बाद उसकी हालत खराब हो गई और अंत में उसे बचाया नहीं जा सका।

आलम की मौत की खबर मोहल्ले में पहुंची तो, परिजनों के साथ तमाम लोग अस्पताल में पहुंच गये और फिर हंगामा करने लगे। भीड़ ने तोड़-फोड़ करने का भी प्रयास किया लेकिन, सूचना पर तेजी से सीओ सिटी वीरेंद्र सिंह यादव और सदर कोतवाली पुलिस के साथ पीएसी भी पहुंच गई। पुलिस और पीएसी ने मिल कर भीड़ को शांत कराया। परिजन डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे लेकिन, परिजनों ने किसी के विरुद्ध तहरीर नहीं दी,साथ ही परिजन बाद में शव ले गये।

उधर हंगामा के दौरान इमरजेंसी वार्ड में भर्ती 71 वर्षीय बुजुर्ग शिवकुमार का निधन हो गया। शिवकुमार मोहल्ला सैय्यदवाड़ा के निवासी थे। परिजन उनका भी शव ले गये। मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply