बदायूं जिले में स्थित यदु शुगर मिल का दबंग प्रबंध तंत्र नियम-कानून नहीं मानता। गन्ना किसानों का भुगतान न करने को लेकर मिल पर मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। चीनी बेच कर प्रबंध तंत्र रूपये हजम कर चुका है। मिल और प्रबंध तंत्र पर अग्रिम कड़ी कार्रवाई करने की जगह अब नोटिस जारी किया गया है, जो हास्यास्पद ही लग रहा है।
पढ़ें: कृषकों के गन्ने का भुगतान न करने पर यदु शुगर मिल के विरुद्ध मुकदमा
उल्लेखनीय है कि मार्च माह में टैगिंग आदेश का अनुपालन न करने, कृषकों का गन्ना मूल्य भुगतान न किये जाने तथा चीनी बिक्री से प्राप्त धनराशि का व्यावर्तन किये जाने पर बिसौली स्थित यदु सुगर मिल के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 सहित भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत कोतवाली स्थित बिसौली में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
जिला मजिस्ट्रेट के स्तर से पेराई सत्र- 2018-19 हेतु जारी टैंगिंग आदेश का अनुपालन न करने एवं भारत सरकार द्वारा बिक्री हेतु निर्धारित मासिक कोटा के सापेक्ष की गई चीनी बिक्री से प्राप्त धनराशि का अन्यत्र व्यावर्तन करने तथा कृषकों के गन्ना मूल्य/विकास कमीशन के भुगतान में रूचि न लिये जाने पर सुरेश चन्द्र जौहरी, अध्यासी/निदेशक व डी.के. श्रीवास्तव, मुख्य वित्त अधिकारी (यदु समूह) यदु शुगर मिल लि. सुजानपुर- बिसौली के विरूद् कोतवाली बिसौली में नीरेन्द्र कुमार, सचिव प्रभारी, सहकारी गन्ना विकास समिति लि. द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
उक्त मुकदमा दर्ज होने के बावजूद दबंग मिल प्रबंध तंत्र ने कुछ नहीं किया। भुगतान न होने से गन्ना किसान त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। जिला मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार सिंह ने अब नोटिस जारी किया है, जिसमें लिखा है कि ब्याज सहित भुगतान न करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी पर, मुकदमा दर्ज होने के बाद नोटिस जारी करना हास्यास्पद ही लग रहा है।
यह भी बता दें कि यदु सुगर मिल कुख्यात बाहुबली डीपी यादव की है, इस समूह का निदेशक डीपी यादव का छोटा बेटा कुनाल यादव है। मिल में गन्ना खरीद और भुगतान को लेकर निरंतर मनमानी होती रहती है। यदु सुगर मिल की स्थापना ग्राम समाज की जमीन धोखाधड़ी से हथिया कर की गई थी पर, प्रशासनिक मिलीभगत के कारण कार्रवाई नहीं हुई।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)