बदायूं विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक महेश चंद्र गुप्ता छा गये। विधायक ने जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य के साथ जिला अस्पताल में जन औषधि केंद्र का फीता काट कर उद्घाटन किया, साथ ही पौधारोपण कर लोगों से बड़ी संख्या में पौधे लगाने का आह्वान किया।
जिला अस्पताल में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ करते हुए महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि गरीब को स्वस्थ देखने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि कीमती दवाईयों के अभाव में जो गरीब लोग उपचार नहीं करा पाते थे, वे जन औषधि केंद्र के माध्यम से समय से उपचार करा सकेंगे, इस दौरान जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य ने कहा कि गरीब आम जनता के हित में केंद्र का खुलना बड़ा कार्य है, इसका सदुपयोग करें। उद्घाटन में पालिकाध्यक्ष दीपमाला गोयल और अस्पताल के डॉक्टर उपस्थित रहे।
रविवार को सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता एवं जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने विकासखंड सालारपुर के ग्राम गुरुपुरी विनायक तथा विकासखंड वजीरगंज के ग्राम बनकोटा के तालाबों पर पौधारोपण किया। विधायक ने कहा पेड़ लगाना हम सब की जिम्मेदारी है, लगाए गए पेड़ों की देखभाल करना बहुत ही जरूरी है, सभी लोग ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में पौधारोपण करें। पेड़ों से मौसम का चक्र सही समय से आता है, जिससे किसानों को खेती करना आसान हो जाता है। उन्होंने कहा कि बरसात का पानी तालाबों में भर जाने से भूमि के जल स्तर में वृद्धि होती है और आसानी से किसान फसल पैदा कर सकते हैं, सभी लोग यह संकल्प लें कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएंगे और उनकी रक्षा करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि पेड़ जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। पेड़ों से छोड़ी गई ऑक्सीजन शरीर ग्रहण करता है, जिससे सभी जीव जीवित रहते हैं। शरीर से निकली कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण कर के शुद्ध वायु प्रदान करते हैं। उन्होंने समस्त गांव वासियों से अपील की कि पेड़ लगाने के साथ पेड़ो की देखभाल करना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है, इस अवसर पर एसडीएम बिसौली मो. आवेश, डीसी मनरेगा रामसागर यादव, नोडल अधिकारी, राहुल वार्ष्णेय एवं ग्राम प्रधान सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)