समस्याओं को लेकर अफसरों पर चढ़ गये सांसद धर्मेन्द्र यादव

समस्याओं को लेकर अफसरों पर चढ़ गये सांसद धर्मेन्द्र यादव

बदायूं स्थित विकास भवन के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की गुरुवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद धर्मेन्द्र यादव ने विद्युत् विभाग को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि जिले भर को एक समान बिजली सप्लाई की जाये, साथ ही ट्यूबवैल का सामान समय से उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने ड्रेस की गुणवत्ता को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों को कड़े निर्देश दिए।

सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि विकास कार्यों में तेजी जाए एवं योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को पहुंचाया जाए। किसी भी स्तर पर कार्य में लापरवाही नहीं होना चाहिए। विद्युत विभाग तथा लोक निर्माण विभाग निर्माण कार्य में विशेष गति से कार्य करें। जनता की शिकायतों को अधिकारी तत्काल निस्तारित करें। गर्मी का मौसम है, किसी भी गांव में कोई भी हैंडपंप खराब न रहे। विद्यालयों में बच्चों की ड्रेस की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

धर्मेन्द्र यादव ने विद्युत विभाग को आड़े हाथों लेते हुए निर्देश दिया कि निर्धारित समय के अनुसार पूरे जनपद में बराबर बिजली दी जाए। किसानों को ट्यूबवैल के लिए विद्युत कनेक्शन तथा सामान समय से उपलब्ध करायें। मनरेगा के अंतर्गत जनपद में ज्यादा से ज्यादा तालाबों का निर्माण कराया जाए, जिससे भू-जल में सुधार हो सके। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए कार्य समय से न हो पाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी को कड़े निर्देश दिए कि शेष अधूरा कार्य समय से गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण किया जाए।

उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार को निर्देश दिए कि नव-सृजित 3 ब्लॉक नाधा, दबतोरी एवं बिनावर निर्माण के लिए पैसे की जांच करायें। उन्होंने सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि योजनाओं में ध्यान रखें कि कोई भी गरीब पात्र लाभार्थी के साथ लापरवाही न बरती जाए और उदारतापूर्वक कार्य किया जाए। शासन द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ गरीब जनता तक पहुंचना चाहिए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में ज्यादा से ज्यादा समूह बनाकर लोगों को लाभ पहुंचाया जाए। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण तथा शहरी योजना में पात्र लाभार्थियों को आवास अवश्य उपलब्ध कराया जाए।

उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब व्यक्ति आवास से वंचित नहीं रहना चाहिए। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में समेकित वाटर सेट प्रबंधन कार्यक्रम से किसानों को साधन उपलब्ध कराया जाए, जिससे किसान अपनी खेती आसानी से कर फसल की पैदावार बढ़ा सकें। सांसद धर्मेन्द्र यादव ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालयों में बच्चों की ड्रेस की क्वालिटी पर विशेष ध्यान दें। बच्चों को ड्रेस, जूते, किताबें तथा बैग अच्छी क्वालिटी के उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि शेष अधूरे कार्यों को तेज गति से समय से पूर्ण करें।

धर्मेन्द्र यादव ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर समय से बैठकर मरीजों का इलाज करें और सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता होना चाहिए। कुत्ते काटे तथा बंदर काटने की दवा न होने पर कहा कि यह इंजेक्शन जल्द से जल्द स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध कराएं। एंबुलेंस मरीजों के लिए समय से पहुंचना चाहिए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि बाई-पास मेडिकल कॉलेज का शेष कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करायें।

आंवला सांसद धर्मेन्द्र यादव ने सड़कों के संबंध में जानकारी ली तो, एक्सईएन द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि अगली विकास कार्यों की समीक्षा में सभी जानकारियों के साथ उपस्थित हो, इस अवसर पर सहसवान विधायक ओमकार सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्षा मधु चंद्रा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र सिंह, पीडी डीआरडीए राम सिंह एवं जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply