बदायूं में जिला पंचायत बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। जिला पंचायत के गोविन्द बल्लभ पंत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चन्द्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सांसद धर्मेन्द्र यादव, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, सहसवान क्षेत्र के विधायक व पूर्व राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव और सीडीओ निशा अनंत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सोमवार को आयोजित की गई बैठक में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सीपी सिंह राघव ने गत बैठक की कार्यवाही सदन के समक्ष पढ़ी, जिसकी सर्वसम्मति से सदन द्वारा पुष्टि की गयी। बैठक में जिला पंचायत का वित्तीय वर्ष- 2018-19 का पुनरीक्षित बजट अंकन- 68,03,15,333 रूपये का सदन के समक्ष रखा गया। सदन द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया, साथ ही साथ वित्तीय वर्ष- 2019-20 का मूल बजट अंकन- 57,82,94,333 रूपये का भी सदन द्वारा पारित किया गया। वित्तीय वर्ष- 2018-19 की सम्पत्ति एवं विभव कर की सूची सदन के समक्ष प्रस्तुत कर अनुमोदन कराया गया।
जिला योजना वर्ष- 2019-20 की कार्ययोजना को अनुमोदन हेतु सदन के समक्ष रखा, जिस पर सदन में सदस्यों द्वारा आपत्ति की गई कि जिला पंचायत के सदस्यों के कोई प्रस्ताव सम्मिलित नहीं किया जाता है और योजना इस सदन से पास कर दी जाती है, इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सदन को अवगत कराया कि आप प्रस्ताव दें, आपके प्रस्तावों को नियमानुसार सम्मिलित कराने की कार्यवाही की जायेगी। डीसी मनरेगा द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष- 2019-20 का श्रम बजट 14542.40 लाख रुपए तथा भौतिक लक्ष्य 4986079 मानव दिवस सृजन हेतु जिला पंचायत की बैठक में प्रस्तुत किया गया, जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।
सदन में सदस्यों द्वारा गोविन्द बल्लभ पंत सभागार के जीर्नोद्वार के सम्बन्ध में अपर मुख्य अधिकारी से अवगत कराने को कहा गया, इस पर अपर मुख्य अधिकारी ने अवगत कराया कि बरेली से आर्केटेक से ले-आउट तैयार कराकर निविदा की कार्यवाही कर ली गयी है, अनुबन्ध आदि की कार्यवाही होते ही कार्य शीघ्र कर दिया जायेगा। सदन द्वारा अनुपस्थित अधिकारियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही से अवगत कराने को कहा तो, अपर मुख्य अधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों से प्राप्त स्पष्टीकरण सदन के समक्ष पढ़कर सुनाया, जिस पर सदन ने सहमति प्रदान की, साथ ही सदन में उपस्थित अधिकारीगणों से प्रतिनिधियों के प्रश्न का उत्तर देकर उसका समाधान किया गया।
सदन में उपस्थित सभी सदस्यगण, पदेन सदस्यगणों एवं उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों एवं जिला पंचायत के अनुभागीय मुख्य लिपिक अखिल कुमार गुप्ता के 21 फरवरी 2019 को हुए आकस्मिक निधन के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी। अन्त में अध्यक्ष द्वारा जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में उपस्थित सदस्यगणों, प्रमुखगणों एवं अधिकारियों का आभार प्रकट किया गया, तत्पश्चात अध्यक्ष द्वारा बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी। बैठक में संजय कुमार अग्रवाल वित्तीय परामर्शदाता व केपी वर्मा अभियन्ता, मनोज कुमार कार्य अधिकारी, विनोद कुमार प्रशासनिक अधिकारी, राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)