शहर के दो मोहल्लों में बिजली कटौती पर माँगा स्पष्टीकरण

शहर के दो मोहल्लों में बिजली कटौती पर माँगा स्पष्टीकरण

बदायूं शहर के दो मोहल्लों में बिजली काटने के कारण 15 दिन में उपलब्ध करायें। गांव में सौभाग्य योजना के अंतर्गत शत-प्रतिशत लोगों को विद्युत कनेक्शन दिए जायें। खाद्यान्न वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। समस्त कार्यदाई संस्थायें अधूरे निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करायें।

बुधवार को विकास भवन स्थित सभागार में सदस्य विधान सभा फैजाबाद से रामचंद्र यादव, सुल्तानपुर से सूर्यभान सिंह, बरेली से बहोरन लाल मौर्य, मुजफ्फरनगर से कपिल देव अग्रवाल, बांदा से बृजेश प्रजापति, अलीगढ़ से अनिल पाराशर, बदायूं से महेश चंद्र गुप्ता, कासगंज से ममतेश शाक्य, विधान परिषद सदस्य फैजाबाद से हीरालाल यादव एवं विधानसभा के अधिकारी अनुसचिव समिति बशीर अली, प्रतिवेदक चित्रांशी श्रीवास्तव, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव तथा जिला विकास अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश विधानमंडल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम की संयुक्त समिति तृतीय उप समिति के अध्ययन भ्रमण हेतु बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जल निगम, यूपी पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड, यूपी पॉवर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड, राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम लिमिटेड, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड, यूपी स्टेट कान्सट्रक्सन एण्ड इन्फास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड, राजकीय निर्माण निगम, राज्य सेतु निगम लिमिटेड, यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद तथा उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के संबंध में विभागवार विस्तृत समीक्षा की गई।

समिति के सदस्य रामचंद्र यादव ने कहा कि शहर के दो मोहल्लों में बिजली काटी जा रही है, उसका स्पष्ट कारण जिलाधिकारी 15 दिनों के अंदर उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा सौभाग्य योजना के अंतर्गत गांव में शत-प्रतिशत लोगों को विद्युत कनेक्शन दिए जायें। कासगंज के सदस्य ममतेश शाक्य ने कहा कि गंगा किनारे कासगंज जनपद के चार ग्राम पंचायतों में बदायूं से विद्युत सप्लाई होती है। विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण कोई भी समस्या आ जाती है तो, उसे समय से सही नहीं किया जाता है। अधिशासी अभियन्ता मधुप श्रीवास्तव ने कहा हि जो भी इन गांवों में समस्या होगी, उसका निस्तारण समय से कराया जाएगा।

खाद्यान्न वितरण प्रणाली में सबसे अच्छा काम किए जाने पर सदस्य विधानसभा एवं बैठक के अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि यह सबसे ऐतिहासिक एवं सराहनीय कदम है। बैठक के अध्यक्ष एवं सदस्य विधान सभा के रामचंद्र यादव ने समस्त अधिकारियों एवं कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश कि जनपद के सभी अधूरे निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं गरीब व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए, इससे पहले समिति का बिनावर पर बैंड-बाजों के साथ भव्य स्वागत किया गया और सभी को फूल-मालाओं से लाद दिया गया एवं शहर में पहुंचने पर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने बिरुआवाड़ी मंदिर में जलाभिषेक किया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply