बदायूं विधान सभा क्षेत्र के विधायक महेश चंद्र गुप्ता, शेखूपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक धर्मेन्द्र कुमार शाक्य के साथ पुलिस-प्रशासन का अमला पहुंचने से पैतृक गाँव में जेके सक्सेना छा गये। भव्य समारोह में भाजपा की नीतियों की चर्चा की गई, साथ ही गाँव के विकास की घोषणा की गई।
भारतीय जनता पार्टी (ब्रज क्षेत्र) के उपाध्यक्ष जितेन्द्र सक्सेना कादरचौक विकास क्षेत्र के गाँव बारा चिर्रा के मूल निवासी है। कोई भी व्यक्ति कितने भी बड़े दायित्व संभालने लगे लेकिन, पैतृक भूमि पर व्यक्ति को विशिष्ट सम्मान नहीं मिलता। साथ जन्मे और साथ पले-बढ़े लोग व्यक्ति को भाई, बहन, बेटा और मित्र ही मानते हैं लेकिन, जेके सक्सेना के साथ ऐसा नहीं है, उनके गाँव के लोग जेके सक्सेना को लेकर गौरवान्वित हैं और उनके सहारे गाँव को और बेहतर करने का सपना भी देख रहे हैं।
ग्रामीणों ने समारोह आयोजित किया और जेके सक्सेना को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया, उनके आग्रह पर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता और शेखूपुर क्षेत्र के विधायक धर्मेन्द्र कुमार शाक्य भी बतौर अतिथि पहुंच गये तो, जेके सक्सेना छा गये। ग्रामीणों ने तीनों मुख्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया और चांदी का मुकुट पहना कर तीनों को सम्मानित किया।
समारोह में भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार की जमकर प्रशंसा की गई। वक्ताओं ने सरकारों की नीतियों और योजनाओं की चर्चा की, साथ ही जेके सक्सेना के आग्रह पर प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक बनवाने की दिशा में कदम उठाने की घोषणा की गई, इस अवसर पर पात्रों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया, सौ से ज्यादा शौचालय बांटे गये, जिन्हें पाने वाले लोग वाह-वाह कर उठे।
समारोह में एएसपी (सिटी) कमल किशोर, सीओ (सिटी) वीरेंद्र यादव, सीओ उझानी भूषण वर्मा, ग्राम प्रधान वेदपाल, राजीव मौर्य, आरके गोला और आले हसन सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)