बदायूं जिले में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के अंतर्गत 22 नवम्बर को निष्पक्ष, निर्भीक एवं शांतिपूर्ण रूप से चुनाव संपन्न कराया जाएगा। उम्मीदवार चुनाव में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखें। शनिवार को तहसील सहसवान में जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवारों के साथ बैठक आयोजित की।
बैठक में डीईओ ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाएं और न फैलने दें, ऐसे तत्वों पर खास नज़र रखी जायेगी, जिससे चुनाव कार्य में बांधा उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाए। उम्मीदवार को सभा एवं जुलूस आयोजित करने से पहले अनुमति लेना बेहद जरूरी है। किसी भी धार्मिक संस्थान, हॉस्पिटल एवं विद्यालय आदि के आस-पास सभा अथवा कार्यक्रम आयोजित न करें। प्रत्याशी के बूथ एजेंट का नाम पोलिंग बूथ की वोटर लिस्ट में होना अनिवार्य है। ध्यान रखें कि बूथ एजेंट आपराधिक प्रवृत्ति का ना हो। उम्मीदवार चुनाव पश्चात चुनाव में खर्च का हिसाब जिला स्तरीय गठित कमेटी को दें।
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में कोई भी व्यक्ति मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एवं हथियार के साथ घूमता पाया गया, तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करते हुए तत्काल जेल भेजा जाएगा। प्रत्याशी रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक प्रचार-प्रसार के लिए लाउडस्पीकर का प्रयोग बिल्कुल न करें। प्रत्याशी को सभा, जूलूस, चुनाव कार्यालय एवं प्रचार वाहन आदि के लिए भी अनुमति लेना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि चुनाव में कम से कम ही रुपए खर्च किया जाए। प्रत्याशी जुलूस एवं सभाओं में अपनी भाषा एवं लिपि का खास ध्यान रखें। कोई भी प्रत्याशी भड़काऊ भाषण एवं मतदाताओं को किसी प्रकार का प्रलोभन न दें।
उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेजा जाएगा। इस बात का खास ध्यान रखा जाए कि जिस जगह प्रत्याशी जुलूस एवं सभा आयोजित कर रहे हैं, तो उससे यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो। तत्पश्चात डीईओ ने मतदान केंद्रों एवं वार्डाें का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मतदान बूथों पर प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के तहसीलदार सहसवान को निर्देश दिए हैं। 20 नवंबर को शाम 5 बजे बाद कोई प्रत्याशी प्रचार-प्रसार न करें, इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंद्रप्रकाश, उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी इरफान नसीर खान एवं पार्टी के उम्मीदवार एवं पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)