मतदान का टैंपो हाई करने को डीएम को बैठा कर एसएसपी ने चलाया टैंपो

मतदान का टैंपो हाई करने को डीएम को बैठा कर एसएसपी ने चलाया टैंपो

बदायूं लोकसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह निरंतर कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी भी बराबर की भागीदारी करते दिख रहे हैं और लगातार कार्यक्रम आयोजित कर मतदातों को प्रेरित कर रहे हैं।

मतदान का टैंपो हाई करने के उद्देश्य से शनिवार को एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने डीईओ दिनेश कुमार सिंह को बैठा कर टैंपो चलाया। सीडीओ निशा अनंत ने भी टैंपो की सवारी की। टैंपो के काफिले को अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) जितेन्द्र श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। मतदाताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से “चलो बूथ की ओर” अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि एसटीएफ में तमाम चीजें सीखने को मिलती हैं, वे जब एसटीएफ थे, उस दौरान उन्होंने टैंपो चलाना भी सीखा था, जिसका आज सदुपयोग हो गया। डीईओ दिनेश कुमार सिंह ने मतदाताओं से मतदान करने का आह्वान किया, इस दौरान करीब 350 टैंपो अभियान में शामिल हुए।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply