बदायूं जिले का उत्तर-पश्चिम क्षेत्र कई मायनों में जितना आगे है, पूरब क्षेत्र उतना ही पीछे है। जिला वही है, अफसर वही हैं, लेकिन सिर्फ नेता अलग हैं। दातागंज विधान सभा क्षेत्र बदायूं लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा नहीं है, यह आंवला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जिससे विकास का पहिया बदायूं लोकसभा क्षेत्र में जितनी तेजी से घूमा, उतना तेज इस क्षेत्र में नहीं घूम पाया, जिससे इस क्षेत्र के हालात आज भी दयनीय नजर आ रहे हैं।
दातागंज क्षेत्र में स्वास्थ्य और शिक्षा के हालात पूरी तरह बदहाल हैं, इस क्षेत्र की आवागमन व्यवस्था पूरी तरह डग्गामार वाहनों के हवाले है, जिससे प्रति वर्ष कई लोगों की जान सिर्फ सड़क हादसों में चली जाती हैं। पुलिस ने रूपये लेकर अवैध वाहन चलाने की मौखिक अनुमति दे रखी है। डग्गामार वाहन इंसानों को जानवरों की तरह भर कर दिन भर ढोते रहते हैं। चूँकि बसों की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, जिससे नागरिकों की भी डग्गामार वाहनों में बैठने की मजबूरी है, इतनी समस्या तो दातागंज कस्बे तक की है, यहाँ से आगे बढ़ने पर नागरिकों का जीवन नर्क से भी बदतर बताया जाता है।
सरकार ने एंबुलेंस सेवा संचालित कर रखी है, जो एक फोन कॉल पर आ जाती है, लेकिन दातागंज क्षेत्र के तमाम गांवों में पहुंचने के लिए आज भी सड़कें नहीं है। इमरजेंसी में पहुंची एंबुलेंस डामर से उतरने के बाद दस फुट भी आगे नहीं बढ़ पाती। पीड़ित ही फूंस की सड़क बना कर एंबुलेंस को एक-एक इंच आगे बढ़ाते हैं, ऐसे में गंभीर रोगी की मौत हो ही जायेगी। सड़कों का हाल दयनीय होने के कारण गर्भवती महिलाओं को भी एंबुलेंस सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। दातागंज तहसील की सीमा शाहजहाँपुर जिले से मिलती है, लेकिन उधर कस्बा जलालाबाद जाने के लिए भी उचित व्यवस्था नहीं है, जिससे लोग सरकार द्वारा संचालित की जा रही सेवाओं का सदुपयोग करने को तरसते नजर आ रहे हैं।
असलियत में बदायूं लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मेन्द्र यादव ने अपने क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कराया है, इसलिए उत्तर-पश्चिम क्षेत्र विकासशील नजर आता है, लेकिन आंवला लोकसभा क्षेत्र से भी मेनका गांधी जैसी बड़ी नेत्री सांसद रह चुकी हैं, पर उन्होंने क्षेत्र पर ध्यान ही नहीं दिया। वर्तमान में मेनका गाँधी केन्द्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री भी हैं, पर वे इस क्षेत्र को भूल ही चुकी हैं, इस समय भी आंवला लोकसभा क्षेत्र से धर्मेन्द्र कश्यप भाजपा के ही सांसद हैं, पर क्षेत्र की मूल-भूत सुविधाओं को लेकर वे भी उतने गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। दातागंज विधान सभा क्षेत्र से विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” भी भाजपा के ही हैं, अब उन पर ही पूरा दारोमदार है कि वे अपने क्षेत्र को जिले के बाकी हिस्से के बराबरी पर लाकर खड़ा कर दें, वे शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़कों की दुर्दशा से क्षेत्र की जनता को निजात दिला दें, तो भी सफल विधायक कहे जायेंगे। हाल-फिलहाल क्षेत्र की जनता सकारात्मक भाव से राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” की ओर निहार रही है, वे जनता के भावों को कितना महसूस कर पा रहे हैं, यह भविष्य ही तय करेगा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)