बदायूं के कलक्ट्रेट स्थित सभागार में स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने खुलासा किया कि दातागंज नगर पालिका परिषद एलईडी युक्त हो गई है एवं मंडल में प्रथम स्थान पर है। समारोह में नगरीय क्षेत्र के वार्डों में सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने वाले सभासदों को सम्मानित किया गया।
समारोह में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दातागंज नगर पालिका परिषद पूरी तरह एलईडी युक्त हो गई है एवं मंडल में प्रथम स्थान पर है, इस पालिकाध्यक्ष आकाश वर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उनका प्रयास है कि दातागंज नगर पालिका परिषद हर क्षेत्र में न सिर्फ जिला और मंडल बल्कि, प्रदेश में महत्वपूर्ण स्थान बनाये।
डीएम के निर्देशानुसार स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा शुरू की गई है, जिसमें बदायूं नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर- 26 के सभासद हारून गौस ने प्रथम, वार्ड नम्बर 19 की सभासद शकुन्तला राठौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नगर पंचायत उसहैत के वार्ड नंबर- 11 के सभासद मुस्तकार उद्दीन ने तृृतीय, वार्ड नंबर- 1 की सभासद नेहा ने चतुर्थ एवं वार्ड नंबर- 16 के सभासद नजमुल साकिब ने पांचवां स्थान प्राप्त किया।
भाजपा के नगर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, बिल्सी विधायक, पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक, अशोक भारती, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) राम निवास शर्मा ने विजयी सभासदों को फूलमालाएं पहना कर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के सपने को साकार किया जा सकता है।
डीएम ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रतिस्पर्धा में अभी केवल पांच सभासदों का चयन कर उन्हें सम्मानित किया गया है। सभी सभासद स्वच्छता समिति के साथ निकलकर अपने वार्ड में स्वच्छता कायम करें तो, उनका भी सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 4 से 31 जनवरी 2019 के मध्य केन्द्र सरकार की टीम आकर वार्डाें में स्वच्छता का आंकलन करेेगी। सभी सभासद इसमें सफल होने का प्रयास करें। पुरस्कृत सभासदों के साथ सभी स्थानीय निकायों के अध्यक्षों को भी फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)