फसल के साथ किसानों को अब पराली के भी दाम मिला करेंगे: राजीव

फसल के साथ किसानों को अब पराली के भी दाम मिला करेंगे: राजीव

बदायूं जिले की दातागंज विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय विधायक ठा. राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” पत्रकारों से रू-ब-रू हुए। धनतेरस, दीपावली और भैया दूज की शुभकामनायें प्रेषित करते हुए उन्होंने अब तक कराये गये विकास कार्यों को लेकर चर्चा की, साथ ही और बेहतर विकास कार्य करने के उद्देश्य से पत्रकारों से सुझाव मांगे।

शहर के एक निजी होटल में देर शाम पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा विधायक ठा. राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” ने बताया कि वे क्षेत्र और जनता के विकास के लिए रात-दिन जुटे रहते हैं और तन, मन व धन से विकास के लिए हर संभव प्रयास करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की संस्तुति से दातागंज क्षेत्र में कई प्लांट स्वीकृत हुए हैं, जिनका शिलान्यास शीघ्र ही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पराली की खफत के लिए प्लांट लगने से क्षेत्र के किसानों को बड़ा लाभ होगा, उन्हें फसल के साथ पराली के भी दाम मिला करेंगे।

भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य ने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की रही योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कन्या विवाह, आयुष्मान, फसल बीमा, उज्ज्वला गैस कनेक्शन और सौभाग्य योजना के साथ अन्य तमाम योजनाओं की चर्चा करते हुए जिले में लाभान्वित हुए पात्रों की संख्या भी बताई। योजनाओं और विकास कार्यों से गद्गद जिलाध्यक्ष ने चुनाव को लेकर सकारात्मक अपेक्षा व्यक्त की, इस दौरान ठा. विनय कुमार सिंह “वकील साहब”, शारदाकांत “सीकू भैया”, दातागंज चेयरमैन आकाश वर्मा, भाजपा महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, राणा प्रताप सिंह और भाजयुमो नेता अंकित मौर्य सहित तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी व नेता मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply