रामगंगा पर बनेगा 4681.76 लाख रुपये की लागात से 699.23 मीटर का पुल

रामगंगा पर बनेगा 4681.76 लाख रुपये की लागात से 699.23 मीटर का पुल

बदायूं जिले की दातागंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नगरिया खनूं व ग्राम लालपुर खादर के बीच में रामगंगा नदी पर बनने वाले पुल का पूजन किया गया। आंवला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप, भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” जिलाधिकारी कुमार प्रशांत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने अन्य तमाम अफसरों के साथ वैदिक मंत्रों के द्वारा भूमि पूजन किया।

पूजन के पश्चात पुल निर्माण कार्य शुभारंभ होने की शुभकामनाएं देते हुए भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” ने निर्माण कार्य के इंचार्ज जेई से विस्तृत जानकारी ली। रामगंगा के तट के घर ग्राम नगरिया खनूं और लालपुर खादर के ग्राम प्रधानों और क्षेत्र के सभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक कर जन-सहयोग की अपील करते हुए कहा कि बब्बू भैया विधानसभा क्षेत्र में हर प्रकार की सुविधा और विकास हेतु सभी स्तर पर प्रयासरत रहने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि हृदय से चाहता हूँ कि कोई भी क्षेत्र का वासी दूसरे राज्यों में कार्य हेतु न जाये और उसे अपने क्षेत्र में ही रोजगार मिले, जिससे वह अपना जीवन खुशी-खुशी से व्यतीत कर सके। भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भाजपा विधायक बब्बू भैया को उनकी मेहनत और अथक प्रयास से पुल स्वीकृत हो जाने और निर्माण कार्य शुरू हो जाने पर बधाई दी।

विधायक ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद ग्रामीणों की आस आखिरकार पूरी हो गई। कई गांवों के लोगों को पुल की सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि इस पुल के बन जाने के बाद लोगों के समय और दूरी की काफी बचत होगी, लोग कम समय में लम्बी दूरी तय कर सकेंगे। 4681.76 लाख रुपये की लागात से बनने वाला 699.23 मीटर का यह पुल नाबार्ड- 25 योजना के अन्तर्गत बनेगा, जिसे उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड द्वारा बनाया जायेगा। यह भी बता दें पिछले 3 सालों के कार्यकाल में विधायक ने विकास हेतु कई बड़े कार्य अपने विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत कराए हैं, जिससे आम जनता और आस-पास के क्षेत्रों को विकास की गति में तेजी आयेगी, इस अवसर पर ठा. विनय कुमार सिंह “वकील साहब”, रविंद्र प्रताप सिंह, राजीव कुमार सिंह और अरुण कुमार सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply