बदायूं की सांस्कृतिक संस्था डाॅ. उर्मिलेश जन-चेतना समिति द्वारा दो दिनी डाॅ. उर्मिलेश स्मृति उत्सव का भव्य आयोजन मई माह में किया जायेगा। तिथियों का निर्धारण अगली बैठक में किया जायेगा।
सांस्कृतिक संस्था डाॅ. उर्मिलेश जन-चेतना समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक बदायूं क्लब में आयोजित की गई, जिसमें डाॅ. उर्मिलेश स्मृति उत्सव के कार्यक्रमों की रुपरेखा निर्धारित की गई। बैठक में सदस्यों ने एक मत से आयोजन को भव्यता प्रदान करने की राय रखी, इस अवसर पर डाॅ. गोपाल मिश्रा ने कहा बदायूं महोत्सव के संस्थापक डाॅ. उर्मिलेश ने जिन भावनाओं के साथ जनपद में सांस्कृतिक परम्परा का उन्नत निर्वहन किया, उन्हीं के अनुसार समिति द्वारा इस आयोजन में विभिन्न कार्यक्रम किये जायेंगे। अशोक खुराना ने बताया कि समारोह में स्कूली बच्चों के अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, इस अवसर पर समिति की स्मारिका अशेष उर्मिलेश का प्रकाशन भी किया जायेगा, जिसमें जिले के कलाकारों का परिचय एवं कविताओं आदि के संग्रहणीय लेख प्रकाशित किये जायेंगे।
आयोजन में स्थानीय प्रतिभाशाली कलाकारों के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा। उद्घाटन के दिन प्रथम दिवस पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन होगा, वहीं दूसरे दिन अखिल भारतीय सांस्कृतिक संध्या व म्यूजिकल नाइट के साथ-साथ देश-प्रदेश के विधिव सांस्कृतिक रंगों को दर्शाते हुये कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, इसके लिए देश के सुप्रसिद्ध कवि, शायरों एवं कलाकारों को आमंत्रित किया जायेगा।
आयोजन में कार्यक्रमों में प्रतिभाग के लिए शीघ्र प्रतिभागिता फॉर्म सभी विद्यालयों में उपलब्ध करा दिये जायेंगे, इस अवसर पर उत्सव में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले महत्वपूर्ण विभूतियों को भी सम्मानित किया जायेगा, वहीं राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मनित किया जायेगा।
बैठक में डाॅ. एस. के. गुप्ता, डाॅ. गोपाल मिश्रा, रजनीश गुप्ता, चन्द्रप्रकाश दीक्षित, अशोक खुराना, वीरेन्द्र धींगड़ा, वहीदउल्लाह खां, डाॅ. रामबहादुर व्यथित, डाॅ. मदनमोहन लाल, दीपक सक्सेना, रविन्द्र मोहन सक्सेना, डाॅ. उमेश गौड़, ज्ञानानंद पाण्डेय, राहुल चौबे, डाॅ. इसहाक तबीब, अशोक सक्सेना, अतुल श्रोत्रिय, सुमित मिश्रा, सोहराब ककरालवी, नन्दकिशोर, नरेश चन्द्र शंखधार, इकबाल असलम, चन्द्रशेखर शर्मा, प्रशांत दीक्षित, अमित पाठक, आशुतोश माहेश्वरी, नितिन गुप्ता, डाॅ. इजहार अहमद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता डाॅ. एस. के. गुप्ता ने की, संचालन रविन्द्र मोहन सक्सेना ने किया एवं अंत में क्लब के सचिव डाॅ. अक्षत अशेष ने सभी का आभार व्यक्त किया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)