बदायूं जिले में तमाम अव्यवस्थाओं के बीच मतगणना का कार्य शुरू हो गया है, लेकिन प्रशासनिक सुस्ती से सभी त्रस्त नजर आ रहे हैं। कई जगह हंगामा भी हुआ, जो पुलिस ने बमुश्किल शांत कराया।
तहसील बिसौली में प्रशासन ने सुबह प्रत्याशियों और अभिकर्ताओं को मतगणना केंद्र में नहीं घुसने दिया, जिससे प्रशासन पर मनमानी और बेईमानी करने का आरोप लगाते हुए प्रत्याशी भड़क गये। प्रत्याशियों ने जमकर हंगामा किया और फिर हाईवे जाम कर दिया, जिससे काफी देर तक आवागमन वाधित रहा। पुलिस ने प्रत्याशियों का गुस्सा बमुश्किल शांत कराया। इसी तरह सहसवान में भ्रष्टाचार के रावण की हार से बौखलाये समर्थक हंगामा करने लगे, तो यहाँ भी पुलिस ने चेतावनी देकर सभी को शांत कराया।
मतगणना के परिणाम सामने आने में देरी हो रही है, लेकिन शुरुआती दौर में बदायूं शहर से भाजपा की दीपमाला गोयल सपा की फात्मा रजा से आगे चल रही हैं। उझानी में सपा, बिल्सी में भाजपा, बिसौली में भाजपा, ककराला में सपा, सहसवान में भाजपा, वजीरगंज में निर्दलीय, इस्लामनगर में भाजपा समर्थित, कछला भाजपा, मुड़िया धुरेकी में लोकदल, फैजगंज बेहटा में निर्दलीय, सैदपुर में निर्दलीय और रुदायन में सपा आगे बताई जा रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)