कोरोना: संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आई, जरूरत पड़ने पर लग सकता है कर्फ्यू

कोरोना: संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आई, जरूरत पड़ने पर लग सकता है कर्फ्यू

बदायूं जिले के लोगों के लिए खुशखबरी है। अभी तक सामने आये संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। गंभीर मानी जा रही महिला अधिवक्ता की रिपोर्ट भी निगेटिव बताई जा रही है। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रशासन के साथ बच्चे, जवान और बुजर्गों सहित सभी खड़े हो गये हैं। पत्रकार व कवि भारत शर्मा की अनन्या और अंबिका नाम की छोटी-छोटी बच्चियों ने गीत के माध्यम से कोरोना वायरस से बचने का आह्वान किया है, उनका गीत बेहद सराहा जा रहा है। जनप्रतिनिधि संकट की घड़ी में वाह-वाही लूटने में जुट गये हैं।

कोरोना वायरस की रोकथाम एवं उपचार हेतु भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य ने अपनी निधि से 25 लाख रूपये देने का प्रस्ताव दिया है, इससे पहले वे प्रेस क्लब को निधि देने का प्रस्ताव देकर फजीहत करा चुकी हैं। आंवला क्षेत्र से भाजपा सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने भी निधि से दस लाख रूपये देने का प्रस्ताव दिया है।

सदर विधायक व नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने विधायक निधि से 10 लाख रुपए देने का प्रस्ताव दिया है, उन्होंने जनता के नाम वीडियो संदेश भी जारी किया है। यूपी सिडको के चेयरमैन व भाजपा के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीएल वर्मा ने एक लाख रुपए तथा एक माह का वेतन जिला प्रशासन को दिया है, साथ ही जनता से घर में रहने और नियमों का पालन करने की अपील की है। बिसौली क्षेत्र से भाजपा विधायक कुशाग्र सागर ने दस लाख, शेखूपुर क्षेत्र से भाजपा विधायक धर्मेन्द्र शाक्य “पप्पू भैया” ने दस लाख रूपये और दातागंज क्षेत्र से भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” ने दस लाख रूपये निधि से देने का प्रस्ताव दिया है।

समाजवादी पार्टी के सहसवान क्षेत्र से विधायक व पूर्व राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव ने दस लाख रूपये निधि से देने का प्रस्ताव दिया है, उनके बेटे सपा नेता ब्रजेश यादव ने आम जनता से घरों में रहने का आह्वान करते हुए नियमों का पालन करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा की कोरोना वायरस से घर में रह कर ही जीता जा सकता है।

नगर पंचायत वजीरगंज के लेखाधिकारी शहंशाह अब्बास ने आम जनता के हित में एक माह का वेतन सरकारी कोष में दे दिया है। जिला पंचायत सदस्य डॉ. शकील अहमद अंसारी ने लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों को भोजन कराने का संकल्प लिया है। युवा उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता ने जिलाधिकारी कुमार प्रशांत को रायफल क्लब के सेवार्थ 51000 रूपये का चेक दिया है।

जिला मजिस्ट्रेट कुमार प्रशांत ने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से निर्देश दिया गया है कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत जहां पर हमारे वार्ड बने हुए हैं, वह 24 घंटे चालू रहें, जो पेशेंट आ रहे हैं, उनका प्राथमिकता पर इलाज किया जाए, 25, 26,27 मार्च को टोटल लॉक डाउन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है, इस लॉक डाउन के दौरान जरूरी आवश्यकता की सामग्री की दुकानें 10 बजे से 5 तक खुली रहेंगी, बाकी सब कुछ बंद रखा जाएगा, जिन लोगों को अति आवश्यकता है, वही लोग निकलेंगे लेकिन, इसके पालन में अगर, कोई दिक्कत आती है तो, हम कर्फ्यू लगाने जैसा कड़ा निर्णय भी ले सकते हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply