डीएम ने कहा कि हॉट स्पॉट में कोई गतिविधि नहीं होगी, सांसद ने बांटा भोजन

डीएम ने कहा कि हॉट स्पॉट में कोई गतिविधि नहीं होगी, सांसद ने बांटा भोजन

बदायूं जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की 13 हो गई है। कोरोना पॉजिटिव अधिक होने के कारण बदायूं शहर में 13, सहसवान में 1 तथा भवानीपुर खल्ली में 4 सहित कुल 18 हॉट स्पॉट क्षेत्र बनाए गए हैं। हॉट स्पॉट क्षेत्रों में कोई भी गतिविधि प्रारंभ नहीं की जायेगी। जनपद में लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराया जायेगा।

सोमवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने शहर में बनाए गए हॉट स्पॉट एवं रेड जोन क्षेत्रों का निरीक्षण लिया। डीएम ने कहा कि हॉट स्पॉट क्षेत्रों में गिने-चुने लोग ही पास के साथ आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कर सकेंगे। सभी कार्य स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा जाए। जनपद में लॉक डाउन पूरी तरह प्रभावी रहेगा और किसी नयी गतिविधि के संचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी। डीएम ने नगर मजिस्ट्रेट और तहसीलदार को निर्देश दिए कि शहर में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। लोग घरों से बाहर न निकलें, पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें, इस अवसर पर एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी, एएसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट अमित कुमार, सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी एवं तहसीलदार राम नयन सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

उधर कोविड- 19 नोवेल कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए भाजपा सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य लंबी दूरी तय कर के आईं और फिर उन्होंने जिलाधिकारी कुमार प्रशांत को मास्क सौंपे। उन्होंने कहा कि यह मास्क गरीबों में पहुंच जायेंगे तो, उन्हें नोवेल कोरोना वायरस की बीमारी से बचने में बहुत सहायता मिलेगी। इस मुश्किल की घड़ी में सभी को कोविड- 19 जैसी खतरनाक महामारी को गंभीरता से लेना चाहिए, इसके अलावा उन्होंने अपने कैंप कार्यालय पर भोजन के पैकेट भी वितरित किये।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply