सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव हरिबाबा धाम से शुरू करेंगे साईकिल यात्रा

सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव हरिबाबा धाम से शुरू करेंगे साईकिल यात्रा

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव मिशन- 2019 का शुभारंभ काफी पहले ही कर चुके हैं। लोकसभा क्षेत्र में लंबे समय से निरंतर जनसभायें कर रहे हैं। मुख्यालय पर टी-पार्टी कर रहे हैं और अब टैंपो हाई करने के उद्देश्य से साईकिल यात्रा निकालने की तैयारी में जुटे हुए हैं।

पढ़ें: विवादित ही नहीं, लोकप्रिय भी हैं आबिद रजा, धर्मेन्द्र यादव को पछाड़ा

बताया जा रहा है कि धर्मेन्द्र यादव साईकिल यात्रा का शुभारंभ 4 दिसंबर को हरिबाबा धाम से करेंगे और गवां, रजपुरा होते हुए बबराला आकर रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन बबराला से चल कर जुनावई होते हुए सहसवान पहुंचेंगे, यहाँ से नाधा होते हुए इस्लामनगर पहुंचेंगे और फिर करनपुर होते हुए बिसौली आयेंगे, यहाँ से सैदपुर और वजीरगंज होते हुए बिल्सी पहुंचेंगे और रिसौली, संजरपुर होते हुए उझानी की दिशा से बदायूं में प्रवेश करेंगे, यहाँ काली सड़क से गुजरते हुए मिशन कंपाउंड पर जाकर साईकिल यात्रा को 8 दिसंबर को विराम दिया जायेगा, साथ ही यहाँ जनसभा को संबोधित किया जायेगा।

पढ़ें: सपा का मतलब है सिर्फ धर्मेन्द्र यादव, परिक्रमा करो और तरक्की पाओ

साईकिल यात्रा की सफलता के लिए जिला कार्यकारिणी, फ्रंटल संगठन, क्षेत्रीय विधायक व पूर्व विधायकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गये हैं। निर्देशों के अनुपालन में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी जुटे हुए हैं। साईकिल यात्रा लोकसभा क्षेत्र में कितना असर छोड़ पायेगी, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply