मंच छोड़ जनता के बीच जाकर भाषण देने से छा गये ज्योतिरादित्य सिंधिया

मंच छोड़ जनता के बीच जाकर भाषण देने से छा गये ज्योतिरादित्य सिंधिया

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी सलीम इकबाल शेरवानी के पक्ष में कस्बा बिल्सी के मुजरिया स्टैंड पर जनसभा आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया रहे। उन्होंने सपा-बसपा और भाजपा पर जोरदार हमला बोला।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भाजपा सरकार ने गांधी जयंती वाले दिन किसानों पर आंसू गैस के गोले छुड़वाएयेऔर लाठी चार्ज करवाया। मोदी कहते थे कि काला धन लायेंगे, बेरोजगारी खत्म करेंगे और किसानों की आय दोगुना करेंगे लेकिन, कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार झूठों की सरकार है, प्रदेश के मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था को चला नहीं पा रहे हैं और महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों को एक छोटी सी बात कह कर खत्म कर देते हैं, यह वही योगी है जो कहते हैं, इतने बड़े प्रदेश में छोटी-छोटी घटनायें तो होती रहती हैं।

उन्होंने ने कहा जो घोषणा पत्र कांग्रेस पार्टी ने जारी किया है, उस घोषणा पत्र पर अमल करेंगे, हर गरीब परिवार को 72000 रुपया सालाना देने का काम करेंगे, युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे और महिलाओं को सुरक्षा देने का काम करेंगे, वे मंच से उतर कर जनता के बीच चले गये, जिससे वे छा गये।

प्रांतीय प्रवक्ता आबिद रजा ने कहा कि मुलायम सिंह यादव और समाजवादी पार्टी पर हमला बोला, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सलीम इकबाल शेरवानी ने नरेंद्र मोदी की आलोचना की। जनसभा में हजारों लोग उपस्थित रहे, इस दौरान साद शेरवानी भी मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply