बदायूं विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक महेश चंद्र गुप्ता के मंत्रिमंडल में शामिल होने की खबर जैसे ही पता चली, वैसे ही जिले भर में जश्न मनाया जाने लगा। बुधवार को शपथ लेते ही जिले भर में दीपाली जैसा माहौल हो गया। जगह-जगह पटाखे छोड़े गये एवं मिष्ठान वितरण कर हर्ष व्यक्त किया गया।
महेश चन्द्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की सरकार में राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली, जिसके बाद पहले से ही पहुंच चुके सैकड़ों समर्थकों ने लखनऊ में ही उनके आवास पर फूलमालाओं से लाद दिया। महेश चंद गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व और मुख्यमंत्री ने मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को जिस आशा, उम्मीद और विश्वास के साथ मुझे जो मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी है, उनकी आशाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।
उन्होंने कहा कि मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में मुझे काम करने का सौभाग्य मिला है, मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूँ। देश को मोदी सरकार व उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जो भी योजनायें जनता के हित के लिए चलाई हैं, उन योजनाओं का कैसे जनता को लाभ मिले, इसके लिए पूरा प्रयास करूंगा। मेरा एक नारा है “अच्छा सोचो, अच्छा होगा, आज नहीं तो कल होगा”, आज वह नारा हरि बोल के आशीर्वाद से चरितार्थ हो गया। आज मुझे दूसरी खुशी इस बात की है कि मेरा भतीजा केशव जो पीसीएसजे की तैयारी कर रहा था, आज भगवान के आशीर्वाद से जज बना है, प्रदेश में उसने 9वीं रैंक प्राप्त की है, इसके लिए भगवान का आभार प्रकट करता हूँ, इसी तरह से अपना आशीर्वाद देते रहें, मैं इसी तरह गरीबों की और क्षेत्र व प्रदेश की जनता की सेवा करता रहूँगा।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री वीएल वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र सक्सेना, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हीरालाल कश्यप, जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, जिला मंत्री अंकित मौर्य, जिला मंत्री प्रभाशंकर वर्मा, कार्यालय मंत्री आशीष शाक्य, दुर्गेश वार्ष्णेय, पंकज सिंह, रामवीर सिंह, पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र लीडर, अशोक गुप्ता, अनुज माहेश्वरी, आतिफ निजामी, अरशद अल्वी, मधुसूदन गुप्ता, अमन गुप्ता, शरद भारद्वाज, सनवीर पाल, सुभाष गुप्ता, मयंक गुप्ता, सत्यवीर सिंह, राजेंद्र मथुरिया, अरुण महाजन, मनोज गुप्ता, राहुल वार्ष्णेय, अनुज सक्सेना, जय जय वार्ष्णेय और अरविंद वार्ष्णेय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व समर्थकों ने लखनऊ पहुंच कर बधाई एवं शुभकामनायें दी।
उधर कस्बा वजीरगंज में ब्लॉक प्रमुख सुमिता वार्ष्णेय, अरविंद वार्ष्णेय, जय प्रकाश वार्ष्णेय, अमन वार्ष्णेय, डॉ. आलोक गुप्ता, विशाल गुप्ता, विमलेश गुप्ता, ताहिर अंसारी, राकेश भंडारी, राहुल भंडारी, सचिन भंडारी और अरविंद सिंह ने मिष्ठान वितरण कर हर्ष व्यक्त किया, इसके अलावा युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने भी जमकर जश्न मनाया।
यह भी बता दें कि राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता 23 अगस्त को गृह क्षेत्र में आयेंगे, इस दौरान उनका भव्य और ऐतिहासिक स्वागत करने की तैयारी में कार्यकर्ता जुट गये हैं, वे 11 बजे पुठी पहुंचेंगे, रसूलपुर, विजय नगला, बरखेड़ा, बिनावर, घटपुरी, मलगांव, इकराम नगर गौंटिया, चौपाल सागर, खुनक, चन्दन नगर, खेड़ा नवादा होते हुए शहर में पहुंचेंगे और फिर जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)