बदायूं के पुलिस-प्रशासन के लिए शनिवार का दिन अच्छा नहीं रहा। उझानी के कोतवाल राजीव कुमार शर्मा एक गैंगरेप के प्रकरण में निलंबित हो गये, वहीं देर रात एक सिपाही को गोली लगने की सूचना मिली, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। देर रात सिटी मजिस्ट्रेट की गाड़ी से हादसा भी हो गया।
सूत्रों का कहना है कि यूपी- 100 के सिपाही रघुनाथ को गोली लगी है। सिपाही का जिला अस्पताल में उपचार भी हुआ, लेकिन गोली लगने का कारण कोई नहीं बता पा रहा है और न ही कोई घटना की पुष्टि कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि दो सिपाहियों के बीच का कोई प्रकरण है, लेकिन इस बारे में कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। घटना के संबंध में जिस से भी बात की जा रही है, वह उल्टा सवाल कर के घटना के संबंध में पूछ रहा है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
देर रात लाबेला चौक पर सिटी मजिस्ट्रेट की गाड़ी ने एक बाइक सवार को रौंद दिया। बताते हैं कि घटना के समय गाड़ी में सिटी मजिस्ट्रेट नहीं थे। गाड़ी ने मुसाबिर नाम के बाइक सवार को रौंद दिया, तो लोगों ने गाड़ी पकड़ ली। चालक ने अपना नाम मनोज बताया और कहा कि वह सिटी मजिस्ट्रेट की गाड़ी चलाता है, वह नशे में धुत था। कोतवाली पुलिस ने मामला रफा-दफा करा दिया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)