बदायूं जिले के कद्दावर नेता आबिद रजा को बम से उड़ाने की धमकी के प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज हो गया है। आबिद रजा को अगले चरण के चुनाव प्रचार के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस का स्टार प्रचारक नियुक्त किया गया है, जिसको लेकर स्थानीय कांग्रेसियों ने मिष्ठान वितरण कर हर्ष भी व्यक्त किया है।
पढ़ें: मैं अल्लाह के अलावा किसी से नहीं डरता, करता रहूँगा प्रचार: आबिद
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के प्रांतीय प्रवक्ता और प्रांतीय उपाध्यक्ष आबिद रजा को रजिस्टर्ड पत्र के द्वारा बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। आबिद रजा को धमकी वाला पत्र 21 अप्रैल को मिला था, जिसमें लिखा था कि “आबिद रजा खान तुम कांग्रेस के प्रवक्ता बने हो तो, अपनी हद में रहो, बदायूं छोड़ कर उ. प्र. से कहीं से प्रचार करो, बड़े नेताओं के विरुद्ध बयानबजी बंद करो वरना, तुम्हें गाड़ी सहित बम से उड़ा दिया जायेगा। तुम्हारा भविष्य का शुभचिंतक।”
पत्र मिलने के बाद आबिद रजा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि वे सिर्फ अल्लाह से डरते हैं, अल्लाह से अलावा किसी से नहीं डरते, इसलिए वे प्रचार बंद नहीं करेंगे। उक्त प्रकरण की शिकायत की गई, जिसकी जाँच सीओ सिटी द्वारा की गई। जाँच के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सदर कोतवाल को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया। कोतवाली पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
उधर कांग्रेस की ओर से अगले चरण के चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है, जिसमें राहुल गाँधी, सोनिया गाँधी, प्रियंका गाँधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजबब्बर के साथ आबिद रजा को स्टार प्रचारक बनाया गया है। आबिद रजा बनारस और गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। आबिद रजा को स्टार प्रचारक बनाने की खबर मिली तो, स्थानीय कांग्रसियों ने मिष्ठान वितरण कर हर्ष व्यक्त किया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)