डीएम ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से उद्घाटन करा कर रचा इतिहास

डीएम ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से उद्घाटन करा कर रचा इतिहास

बदायूं जिले की आम जनता को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने नव वर्ष पर बड़ा तोहफा दिया है। शिकायतें लेकर दूर गाँव से आने वाली जनता की सहूलियत के लिए जन-शिकायत कन्ट्रोल रूम खोला गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि डीएम ने कंट्रोल रूम का उद्घाटनचतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से कराया।

मंगलवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने अपने कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों अर्दली मोहन सिंह राणा एवं अनुशेवक जगदीश प्रसाद से जन-शिकायत कन्ट्रोल रूम का फीता कटवाकर कंट्रोल रूम का उद्घाटन कराया। अर्दली मोहन सिंह राणा ने कहा कि इस प्रकार का अवसर उन्हें पहली बार प्राप्त हुआ है, कभी सपने भी नहीं सोचा था कि जिलाधिकारी अचानक उनसे कार्यालय का उद्घाटन करायेंगे, वहीं अनुशेवक जगदीश प्रसाद ने कहा कि यह उनके लिए काफी हर्ष का विषय है, जिसे वह जीवन भर याद रखेंगे।

डीएम ने जिला राजस्व अधिकारी किशोर गुप्ता को शिकायत कंट्रोल रूप का प्रभारी, जिला मनोरंजन कर अधिकारी हनोमान सिंह को अतिरिक्त प्रभारी, प्रशासनिक अधिकारी रविन्द्र प्रकाश सक्सेना को सहायक प्रभारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर धर्मेन्द्र सिंह को बनाया गया है एवं फईम अली रिज़वी, दीपक सिंह एवं अमित झा को शिकायत कन्ट्रोल रूम से सम्बद्ध किया गया है। शासन की मंशा है कि जनपद की जनता को होने वाली समस्याओं के निवारण हेतु शिकायतकर्ता को जनपद मुख्यालय आकर, प्रार्थना पत्र टाइप कराने, आने, जाने के अनावश्यक आदि खर्चों से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक एवं समयवद्धता के आधार पर निस्तारण कराया जाएगा।

शिकायतकर्ता फोन, एसएमएस एवं व्हाट्सएप के माध्यम से 7505395940 एवं 7505389289 पर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक प्रतिदिन और अवकाश के दिनों में भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, उसका निस्तारण प्राथमिकता से कराया जायेगा। प्रत्येक शिकायत को रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा, जिसकी माॅनिट्रिंग जिलाधिकारी स्वयं करेंगे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply