दीपोत्सव: प्रतियोगिताओं के बीच मटका डांस, महारास, डांडिया और कैटवॉक ने मनमोहा

दीपोत्सव: प्रतियोगिताओं के बीच मटका डांस, महारास, डांडिया और कैटवॉक ने मनमोहा

बदायूं क्लब के प्रांगण में आयोजित दीवाली उत्सव में प्रतिभागियों और दर्शकों जमकर आनंद उठाया। दिल्ली से आये कलाकार विक्की सुनेजा एवं कलाकारों के साथ क्लब के सदस्यों व महिलाओं ने डांडिया डांस और फूलों की होली खेली, जिससे दीवाली पर वातावरण कुछ देर के लिए होलीमय हो गया।

क्लब के सदस्यों के लिए “कौन बनेगा लकपति लकी ड्रॉ” आयोजित किया गया, जिसमें नरेश चन्द्र शंखधार लकपति के रूप में प्रथम विजेता चुने गये। द्वितीय पुरस्कार भुवनेष महेश्वरी व तृतीय पुरस्कार अखिलेश सिंह को प्राप्त हुआ, वहीं शादीशुदा सदस्यों में डाॅ. अमित वैश्य एवं रुपम अमित की जोड़ी को नंबर- वन चुना गया, नितिन अग्रवाल व रुचि की जोड़ी द्वितीय नंबर पर रही। स्टेज पर कैटवॉक किया गया एवं प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। निर्णायक की भूमिका में उसहैत के पूर्व चेयरमैन गौरव गुप्ता रहे। समयबद्धता का पुरस्कार परविन्दर सिंह दुआ को मिला, इससे पूर्व विक्की सुनेजा व कलाकारों ने मंच पर गणेश वन्दना, देश रंगीला, मटका डांस, महारास, डांडिया व अंत में होली के साथ मंत्रमुग्ध करने वाले प्रस्तुतियां आयोजित हुईं। बच्चों, बुजुगों, महिलाओं के लिए कई मनोरंजक सर-प्राइज गेम्स भी आयोजित किये गये।

इससे पूर्व जिलाधिकारी कुमार प्रशांत एवं वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वर्गीय सेठ सुभाष शर्मा स्मृति वृद्धाश्रम के बुजुर्ग सदस्यों का शॉल उड़ाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया, इस अवसर पर जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति के प्रोत्साहन के लिए क्लब का यह प्रयास निश्चित रुप से प्रशंसनीय है, नयी पीढ़ी अपनी संस्कृति एवं पारिवारिक मूल्यों को समझती है और समाज में सौहार्द एवं एकता का वातावरण उत्पन्न होता है, उन्होंने सभी को दीवाली की बधाई देते हुए प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने का आह्वान किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने सभी को दीवाली की बधाई देते हुये कहा कि त्यौहार समृद्धि, प्रेम एवं सौहार्द के प्रतीक होते हैं, हमें इन्हें समाज के साथ मिलकर मनाना चाहिए, ताकि वातावरण में भी प्यार और समरसता उत्पन्न हो।

कार्यक्रम में भाजपा नेत्री पूनम गुप्ता, फिल्म निर्देशक सौरभ त्यागी, फिल्म कलाकार अभिनेता अतुल श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. बी. बी. पुष्कर, मुख्य कोषाधिकारी हरिश्चन्द्र यादव, उपाध्यक्ष डाॅ. एस. के. गुप्ता, सर्राफा व्यवसायी सूर्यप्रकाष वैश्य, रामप्रकाश आहूजा, ज्योति मेंहदीरत्ता, के. एल. गुप्ता, संजीव गुप्ता, के. के. गर्ग, शारदेंदु पाठक, विशाल रस्तोगी, अक्षज रस्तोगी, अनूप रस्तोगी, शरद रस्तोगी, विवेक खुराना, डाॅ. संजीव सक्सेना, सुधांशु शर्मा, सुमित मिश्रा, प्रशांत कोहली, एनुलहुदा नकवी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे सचिव डाॅ. अक्षत ने आभार व्यक्त किया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply