सबसे सुंदर शौचालय पर जितेंद्र को विधायक और डीएम ने दी बधाई

सबसे सुंदर शौचालय पर जितेंद्र को विधायक और डीएम ने दी बधाई

बदायूं जिले में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत खुले में शौच मुक्त के आह्वान के साथ “मेरा शौचालय, सबसे अच्छा “ब्यूटी कॉन्टेस्ट आयोजित की गई थी। विधायक महेश चंद्र गुप्ता और डीएम दिनेश कुमार सिंह ने शौचालयों का अवलोकन किया, साथ ही जिले भर में प्रधान, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सफाई कर्मचारियों ने शौचालयों का निरीक्षण किया। गांव में अच्छे, साफ-सुथरे और सुंदर शौचालयों में से पांच सबसे सुंदर शौचालय चयनित किए गए। विकास खंड सालारपुर क्षेत्र के ग्राम गुरुपुरी विनायक के जितेंद्र कुमार ने बाजी मारी। विजयी शौचालय स्वामियों को माला पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

बुधवार को सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता एवं जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने गुरुपुरी विनायक में पहुंचकर शत-प्रतिशत पौधारोपण के अंतर्गत लगाए गए पेड़ों को जीवित देखकर खुशी जाहिर की और साफ-सुथरे, सुंदर व स्वच्छ शौचालयों को देखकर भी उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। टाॅयलेट ब्यूटी कॉन्टेस्ट में पाँच सर्वश्रेष्ठ शौचालय चुने गए। टाॅयलेट ब्यूटी कॉन्टेस्ट प्रतिस्पर्धा में जितेंद्र कुमार ने प्रथम स्थान, सतीश कुमार सिंह ने द्वितीय, राकेश कुमार ने तृतीय, यजुवेंद्र ने चतुर्थ एवं गंगाधर ने पंचम स्थान प्राप्त किया। सदर विधायक एवं डीएम ने इन शौचालय स्वामियों को माला पहनाकर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

सदर विधायक ने कहा कि ऐसी प्रतिस्पर्धाओं से लोगों में अच्छा करने तथा अच्छा सोचने की उमंग उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि टाॅयलेट ब्यूटी कॉन्टेक्ट से गांव के लोगों में खुले में शौच न करने के प्रति जागरुकता आएगी। गांव के सभी लोग अपने-अपने शौचालयों का ही प्रयोग करें, किसी भी वक्त खुले में शौच करने न जायें। उन्होंने कहा कि गांवों में इतने स्वच्छ एवं सुंदर शौचालय देखकर खुशी हो रही है।

जिलाधिकारी ने कहा कि टाॅयलेट ब्यूटी कॉटेस्ट जिले भर में चलाया जा रहा है। प्रत्येक गांव से पाँच-पाँच साफ-सुथरे एवं सुंदर शौचालयों का चयन किया जा रहा है। उन्होंने गांव में शत-प्रतिशत पौधारोपण में लगाए गए पौधों को जीवित पाए जाने पर तथा गांव की साफ-सफाई ठीक ढंग से एवं स्वच्छ शौचालय देखकर खुशी व्यक्त की और क्रिटिकल फंड से दो लाख रुपए की धनराशि से गांव के विद्यालय की बाउंड्रीवाल का निर्माण कराने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस अतिरिक्त धनराशि से गांव के विद्यालय को मॉडल विद्यालय के रूप में बनाया जाए। गांव की क्रास नालियों पर लोहे के जाल लगवाए जाएं। ग्राम प्रधान यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक गांव में स्प्रे एवं फाॅगिंग मशीन खरीदवा कर प्रत्येक सप्ताह गांव में स्प्रे एवं फागिंग कराएं। डीएम ने गांव के सभी लोगों को शपथ दिलाई की कि कोई भी व्यक्ति खुले में शौच न करेगा और न ही किसी को करने देगा। सभी लोग शौचालय का ही इस्तेमाल करेंगे, जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियों एवं कुरीतियों से बचा जा सकेगा।

इसके अलावा बुधवार को दातागंज तिराहा स्थित मौर्य छात्रावास को सदर विधायक एवं जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंच कर देखा तो, परिसर में साफ-सफाई सही ढंग से नहीं थी। छात्रावास के विद्यार्थियों के लिए शौच करने के लिए शौचालय न होने पर डीएम ने अधिशासी अभियंता नगर पालिका को निर्देश दिए कि शौचालय एवं बाथरूम का डिजाइन एवं स्टीमेट बनाएं। छात्रावास में जल्द ही स्वच्छ शौचालयों एवं स्नान गृृह का निर्माण कराया जाए। उन्होंने छात्रों से रहन-सहन के संबंध में भी जानकारी ली। डीएम ने प्रबंधक तरुण प्रताप को निर्देश दिया कि छात्रावास में बच्चों को सारी व्यवस्थाएं समय से उपलब्ध होनी चाहिए, इस अवसर पर उप-जिलाधिकारी सदर पारसनाथ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply