बदायूं में हालात खराब तो थे ही, अब बदतर होने लगे हैं। जमीन पर दिनदहाड़े अवैध कब्जे होने लगे हैं। दुःखद बात यह है कि पीड़ित की पुलिस-प्रशासन बात तक सुनने को तैयार नहीं है। पीड़ित अफसरों और नेताओं के यहाँ गुहार लगाता घूम रहा है लेकिन, प्रभावशाली दबंगों के दबाव में पीड़ित की मदद करने को कोई तैयार नहीं है।
प्रकरण सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का है। बिल्सी रोड पर एआरटीओ के निकट महेश प्रसाद की निर्माणाधीन बिल्डिंग है, नींव भरी हुई है एवं 6-7 फुट ऊंचे पिलर खड़े हैं। महेश का आरोप है कि बुधवार को उन्हें सूचना मिली कि उनके निर्माणाधीन भवन के ऊपर कोई निर्माण कर रहा है, वे मौके पर पहुंचे तो, वहां दो दर्जन लोग जमा थे, जिन्होंने उनकी अपनी बिल्डिंग के आस-पास भी नहीं जाने दिया।
पीड़ित ने यूपी पुलिस को कॉल की तो, कुछ ही देर में पुलिस मौके पर आ गई लेकिन, दबंगों से वार्ता कर लौट गई। पीड़ित डीएम से मिला तो, डीएम ने एसडीएम को निर्देश दे दिए लेकिन, एसडीएम ने दबंगों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस-प्रशासन की जानकारी में दिनदहाड़े महेश की निर्माणाधीन बिल्डिंग कब्जा ली गई है।
बता दें कि समाजवादी पार्टी की सरकार में भी उक्त जमीन को कब्जाने का प्रयास किया गया था लेकिन, पीड़ित अफसरों और नेताओं से मिला तो, दबंगों को खदेड़ दिया गया था लेकिन, भाजपा सरकार में पीड़ित महेश की कोई बात तक सुनने को तैयार नहीं है, जबकि महेश प्रसाद पशु चिकित्सालय लालपुल क्षेत्र का बूथ अध्यक्ष भी है।
पीड़ित की भतीजी की गुरुवार को बारात आ रही है, जहाँ मेहमानों का स्वागत करने की जगह पीड़ित अफसरों और नेताओं से गुहार लगाता घूम रहा है। बताते हैं कि भाजपा से लोकसभा क्षेत्र का टिकट मांग रहे एक नेता के चहेतों ने निर्माणाधीन बिल्डिंग कब्जाई है, इसीलिए पीड़ित बूथ अध्यक्ष की कोई बात तक सुनने को तैयार नहीं है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)