बदायूं में भी ऑन लाइन ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है। गिरोह से बैंक कर्मियों के मिले होने की आशंका है। ठगी के शिकार किसान ने शिकायत दर्ज कराई है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मोहल्ला गांधी नगर निवासी नंदराम शाक्य का बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में खाता है। पीड़ित के मोबाईल पर 27 दिसंबर की दोपहर में एक कॉल आई, जिसमें एटीएम कार्ड का नंबर बताते हुए वैरीफिकेशन करने की बात कही। पीड़ित कार्ड पर लिखा एटीएम नंबर देखा, तो कॉलर द्वारा बताया गया नंबर सही निकला, जिससे पीड़ित को विश्वास हो गया कि कॉल बैंक से ही संबंधित है। कॉलर ने कहा कि मोबाईल नंबर पर कोड पहुंचे होंगे, वह बताईये। पीड़ित के द्वारा कोड बताते ही उसके खाते से रूपये निकल गये।
पीड़ित के खाते से पहली बार 19999, दूसरी बार 3000 और तीसरी बार 200 रूपये निकाले गये। पीड़ित को एटीएम कार्ड का सही नंबर बताया गया था, जिससे पीड़ित ठगी का शिकार हो गया। पीड़ित को आशंका है कि ठगी के गिरोह से कोई बैंक कर्मी ही मिला हुआ है, जो गोपनीय सूचना लीक कर रहा है। पीड़ित ने शिकायत दर्ज कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)