बदायूं जिले में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करने के साथ नव-निर्वाचित अध्यक्षों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा और सपा के बड़े नेता भी मौजूद रहे। सपा नेता ब्रजेश यादव ने बसपा नेता को तोड़ कर सपा को क्षेत्र में और मजबूत कर दिया, वहीं बिसौली में अफरा-तफरी का माहौल नजर आया।
सहसवान नगर पालिका परिषद में नव-निर्वाचित पालिकाध्यक्ष मीर हादी अली “बाबर मियां” के शपथ ग्रहण करते ही रावण राज विधिवत समाप्त हो गया। रावण राज के समाप्त होने और बाबर मियां के कार्यभार ग्रहण करने की खुशी सभी के चेहरों पर स्पष्ट दिखाई दे रही है। ईओ अशोक कुमार गोयल ने शपथ ग्रहण समारोह में लोगों का स्वागत किया। नगर पंचायत रुदायन में अरविंद शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में डीसीबी चेयरमैन ब्रजेश यादव भी उपस्थित रहे, उन्होंने पूर्व चेयरमैन व बसपा के प्रभावशाली नेता रज्जन लाल सागर को सपा में शामिल कर क्षेत्र में सपा को और मजबूत कर दिया। कार्यक्रम के बाद ईओ ललतेश सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया।
नगर पंचायत कछला में कांग्रेस का झंडा लहरा कर इतिहास रचने वाले नव-निर्वाचित अध्यक्ष नरेश यादव ने शपथ ग्रहण कर नगर के विकास का दावा किया। बता दें कि कछला भागीरथी के तट पर है, माँ गंगा के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा के प्रत्याशी को माँ गंगा की गोद में रहने वालों ने पूरी तरह नकार दिया। नगर पालिका परिषद दातागंज में नव-निर्वाचित पालिकाध्यक्ष आकाश वर्मा ने भव्य समारोह में शपथ ग्रहण की, इस दौरान विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” भी मौजूद रहे, जिनका शहंशाह अब्बास ने बुके देकर स्वागत किया।
नगर पंचायत उसावां में नव-निर्वाचित अध्यक्ष वीरेन्द्र पाल गुप्ता ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेकर नगरवासियों को आश्वस्त किया कि वे भेद-भाव को किनारे कर जनसेवा करेंगे। बिल्सी नगर पालिका परिषद में पालिकाध्यक्ष पद की अनुज वार्ष्णेय ने शपथ ली। नगर पंचायत वजीरगंज में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान असामाजिक तत्वों ने आतिशबाजी से माहौल खराब करने का प्रयास किया, तो तत्काल मौके पर पुलिस आ गई, जिससे असामाजिक तत्व शांत हो गये, इसी तरह बिसौली में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान किये जा रहे मिष्ठान वितरण के चलते अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
बदायूं में स्थित गांधी ग्राउंड में नव-निर्वाचित अध्यक्ष दीपमाला गोयल को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने शपथ दिलाई, इस दौरान एसएसपी चंद्रप्रकाश, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष बीएल वर्मा, उपाध्यक्ष जितेन्द्र सक्सेना, विधायक योगेन्द्र सागर, पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम यादव सहित अन्य तमाम प्रमुख नेता उपस्थित रहे। सांसद धर्मेन्द्र यादव बिसौली, सखानूं, ककराला और उझानी के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुए।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)