अलहम्द मैरिज लॉन से हॉट और सेक्सी नृत्यांगनाओं के साथ 33 लोग गिरफ्तार

अलहम्द मैरिज लॉन से हॉट और सेक्सी नृत्यांगनाओं के साथ 33 लोग गिरफ्तार

बदायूं जिले में जब से तेजतर्रार और ईमानदार एसएसपी आलोक प्रियदर्शी आये हैं तब से थाना पुलिस अपनी छवि सुधारने के उद्देश्य से छोटे-मोटे गुडवर्क करने लगी है। शहर के अलहम्द मैरिज लॉन में लंबे समय से अय्याशी का खेल चल रहा था पर, देर रात उसमें कोतवाली पुलिस ने छापा मार दिया। कोतवाली पुलिस ने अश्लील नृत्य और अश्लील हरकतें करते हुए 33 लोगों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों का कहना है कि छापे के दौरान चौकी पुलिस भी एन्जॉय कर रही थी पर, इस बारे में पुलिस की ओर से कुछ नहीं कहा गया है।

सदर कोतवाल बिजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, उप निरीक्षक अनित कुमार, हेड कांस्टेबिल दीनानाथ, हेड कांस्टेबिल अवनीश गंगवार, हेड कांस्टेबिल नाहिद, कांस्टेबिल सुमित कुमार, कांस्टेबिल शाहिद, कांस्टेबिल वसीम अहमद, कांस्टेबिल अंकित कुमार, महिला कांस्टेबिल शिवानी, महिला कांस्टेबिल मनोरमा, महिला कांस्टेबिल सुमन, महिला कांस्टेबिल शशि, कांस्टेबिल विनीत कुमार, कांस्टेबिल विक्रान्त पंवार और होम गार्ड विल्टन सिंह ने देर रात अलहम्द मैरिज लॉन में छापा मारा तो, छोटे वस्त्र धारण कर अश्लील नृत्य करने वाली 4 महिलाओं एवं अश्लील नृत्य देखते हुये और अश्लील हरकतें करने वाले 29 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किये गये लोगों में शबाब पुत्र दिलदार निवासी मोहल्ला सोथा, कामरान पुत्र रहीश निवासी मोहल्ला खंडसारी, दानिश पुत्र चुन्ना निवासी मोहल्ला खंडसारी, अनवर खां पुत्र शहजाद अली खां निवासी मोहल्ला जोगीपुरा, समाजवादी पार्टी के निवर्तमान नगर अध्यक्ष फरहत अली पुत्र सरफराज निवासी मोहल्ला सोथा, तौसिफ पुत्र इकरार निवासी मोहल्ला गद्दी चौक, कमरुद्दीन पुत्र एजाज उल्ला निवासी मोहल्ला खंडसारी, फिरोज पुत्र मोहम्मद मियां निवासी जोगीपुरा, शबाब पुत्र नवाब निवासी मोहल्ला जालन्धरी सराय, लतीफ पुत्र रहीश निवासी मोहल्ला खंडसारी, शाजिद पुत्र आबिद निवासी नवादा, वसीम पुत्र वसीउद्दीन निवासी मोहल्ला खंडसारी, असलम पुत्र अशरफ निवासी मोहल्ला खंडसारी, लाल मियां पुत्र अफसर अली निवासी मोहल्ला सोथा, राजेन्द्र पुत्र आनंद प्रकाश निवासी मोहल्ला श्रीराम नगर कॉलोनी, सालिम पुत्र सलीम उद्दीन निवासी गांव खरैर, जितेन्द्र पुत्र राजेश निवासी पबारी थाना गुन्नौर जिला सम्भल, अरमानुद्दीन पुत्र जमालुद्दीन निवासी गुरुपुरी चन्दन, मुजाहिद पुत्र बाबूशाह निवासी आरिफपुर नवादा, राहुलपाल कृष्णपाल निवासी कबूलपुरा गौंटिया, अब्दुल राजिक पुत्र इरसाद अली खां निवासी उरौलिया, सलीम पुत्र बुनियाद अली निवासी गुरुपुरी चन्दन, शानू पुत्र राहत निवासी गुरुपुरी चन्दन, परवेज पुत्र बुनियाद अली निवासी खेड़ा बुजुर्ग, रमेश पुत्र रामचन्द्र निवासी मीराजी, सोहराव खां पुत्र फारुख अहमद निवासी मोहल्ला सैय्यदवाड़ा, असलम पुत्र मोहम्मद निवासी मोहल्ला सोथा, शिवम पुत्र धनपाल निवासी सूरजपुर थाना अलापुर, नितिन पुत्र मदन निवासी रैपुरा थाना उघैती बदायूँ, रचना पत्नी दीपक निवासी ऐपुरा थाना बिसौली, शालू पत्नी सचिन निवासी पथरा थाना चन्दौसी जिला सम्भल, चांदनी पत्नी राहुल निवासी ऐपुरा थाना बिसौली जिला बदायूँ और खुशबू पत्नी शिवम निवासी गांव सूरजपुर थाना अलापुर हैं। सदर कोतवाली पुलिस ने 33 लोगों को गिरफ्तार करने के बाद धारा- 294 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा अपराध संख्या- 21/24 दर्ज कर लिया है। आरोपियों के विरुद्ध पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है पर, पुलिस ने अभी तक अलहम्द मैरिज लॉन सील नहीं किया है।

बताया जाता है कि अलहम्द मैरिज लॉन में अश्लील नृत्य का धंधा चौकी पुलिस की मिलीभगत से लंबे समय से चल रहा था। सूत्रों का कहना है कि अलहम्द मैरिज लॉन में शौकीन अक्सर जमा होते हैं, इनकी अय्याशी के लिये चर्चित गाँवों की हॉट और सेक्सी लड़कियाँ बुलाई जाती हैं, जिनके साथ शौकीन रात भर अय्याशी करते हैं। बीती रात भी 8-8 लोगों का ग्रुप बना कर अय्याशी की जा रही थी। नृत्यांगनाओं के गाल छूने का पांच सौ रूपये मूल्य था। सूत्रों का कहना है कि जिस समय दल-बल के साथ कोतवाल ने छापा मारा, उस समय चौकी पुलिस का स्टाफ भी एन्जॉय कर रहा था, किसी ने जोर से आवाज लगाई कि पुलिस का छापा पड़ गया तो, चौकी पुलिस का स्टाफ भी अन्य आरोपियों की तरह सहम गया लेकिन, कुछ देर बाद चौकी पुलिस भी छापा मारने वाली कोतवाली पुलिस के साथ आरोपियों को पकड़ने में जुट गई, इस घटना की व्यापक स्तर पर चर्चा की जा रही है।

उधर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये लोगों में कई तथा-कथित गणमान्य नागरिक भी हैं, जिन्होंने अपने राजनैतिक आकाओं से छुड़वाने की गुहार लगाई तो, एक-दो के आकाओं ने उल्टा डांट कर मोबाइल फोन के स्विच ऑफ कर लिये, वहीं एक राजनेता ने कोतवाली पुलिस पर अपने चहेते को छोड़ने का दबाव बनाया तो, पुलिस ने कह दिया कि प्रकरण कप्तान साहब के संज्ञान में है, उनसे बात कर लीजिये पर, एसएसपी आलोक प्रियदर्शी हाल ही में आये हैं, उन पर दबाव बनाने का दुस्साहस कोई राजनेता नहीं कर पाया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply