बदायूं शहर के लोगों के लिए खुशखबरी है। राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने शहर भर के नालों की सूची बना कर शासन स्तर से संस्तुति प्रदान करवा दी है। नालों के निर्माण हेतु शासन ने प्रथम किश्त के रूप में 53.63 लाख रूपये भी अवमुक्त कर दिए हैं, जिससे शहर के लोगों को जलभराव की समस्या से शीघ्र ही मुक्ति मिल जायेगी।
शासन स्तर से मिली जानकारी के अनुसार बाला जी नगर का नाला, न्यू आदर्श नगर कॉलोनी से इंद्रा चौक और पुलिस लाइन चौराहे तक, अलापुर चुंगी से डॉ. शरद गुप्ता के अस्पताल तक, रामसेवक की कोठी से न्यू आदर्श नगर कॉलोनी तक, छः सड़का से इलाहाबाद बैंक तक, वाटर वर्क्स कंपाउंड से रोडवेज और प्राइवेट बस अड्डे तक, कबूलपुरा गौंटिया से पजाया तक, हकीमगंज में असलम के फाटक से दरगाह तक, नई सराय में बड़ा गेट से टेलीफोन एक्सचेंज तक और नेकपुर में आवासीय कॉलेज के पीछे तक नाले बनाने की शासन ने शासकीय और वित्तीय संस्तुति प्रदान कर दी है।
राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता की पहल पर शासन ने सीवरेज एवं जल निकासी व्यवस्था हेतु योजना के अंतर्गत दस आरसीसी एवं कवर्ड नालों को बनाने की संस्तुति प्रदान करते हुए 214.50 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है, साथ ही 53.63 लाख रूपये प्रथम किश्त के रूप में तत्काल प्रभाव से अवमुक्त कर दिए हैं, जिससे शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा और लोगों को गंदगी एवं जलभराव से मुक्ति मिल जायेगी। बाला जी नगर के लोग लंबे समय से गंदगी और जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं, इस मोहल्ले के लोगों ने राहत की साँस ली है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)