डीएम, एसएसपी, एडीएम, एएसपी, एसडीएम, सीओ और एसओ रहे सतर्क

डीएम, एसएसपी, एडीएम, एएसपी, एसडीएम, सीओ और एसओ रहे सतर्क

बदायूं का प्रशासन अब पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। अफसर शहर, कस्बा और गांवों तक पैनी नजर रखे हुए नजर आ रहे हैं। अब उपद्रव फैलाने की मंशा रखने वाले भूमिगत नजर आ रहे हैं। आम जनता भयमुक्त नजर आ रही है और प्रशासन की प्रशंसा भी कर रही है।

जिलाधिकारी कुमार प्रशांत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने शनिवार को ककराला में पुलिस बल के साथ एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। डीएम ने कहा कि शहर में शांति बनाये रखें। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी ड्यूटी पर लगे हैं, वह आप सबकी सेवा एवं सहयोग करने के लिए लगे हैं, कहीं पर कोई भी समस्या हो तो, तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत करायें। सभी लोग सतर्क रहें, शांति बनाए रखें, यह शहर आपका है। आपस में कोई भी कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश न करे, सबसे पहले सभी लोग भारतीय हैं, आपस में भाईचारा बनाकर रखें। प्रशासन एवं पुलिस पूरी तरह से सतर्क है तथा सभी क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। यदि कोई गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करेगा तो, उसे चिन्हित कर कड़ी वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान में धारा- 144 लागू है, इसके प्रावधानों का पूर्णतः पालन किया जाए। किसी भी रैली सभा करने से पहले प्रशासन से अनुमति लेना अति आवश्यक है। हम एक-दूसरे का सहयोग कर के शांति का परिचय दें। सभी लोग एक-दूसरे का सहयोग करते रहें, हम आपके साथ हैं, आप हमारे साथ हैं, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें। यदि किसी तरह की कोई अफवाह व अशांति फैलाने की कोशिश करेगा तो, उसके विरुद्व त्वरित कठोर कार्यवाही की जायेगी। संदिग्ध लोगों की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है, उपद्रव की स्थिति पैदा करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी को अवगत कराया कि यदि कोई व्यक्ति फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप और यूट्यूब पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट करेगा या आगे फॉरवर्ड करेगा तो, उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर उप-जिलाधिकारी सदर पारसनाथ, उप-जिलाधिकारी दातागंज कुंवर बहादुर सहित अन्य तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

उधर एडीएम (प्रशासन) रामनिवास शर्मा, एएसपी (सिटी) जितेन्द्र श्रीवास्तव, एएसपी (ग्रामीण) एसपी सिंह सहित जिले भर के एसडीएम, सीओ और थानाध्यक्ष भी अपने क्षेत्रों में सक्रिय नजर आये। बता दें कि दो दिन अपार भीड़ जुटने के बाद पुलिस-प्रशासन सक्रिय हुआ। लखनऊ तक भीड़ जुटने की खबरें पहुंच गईं, जिससे डीआईजी व जिले के नोडल अफसर राजेश पांडेय को आकर मोर्चा संभालना पड़ा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply