बदायूं जिले की राजनीति को ग्लैमर के द्वारा अपने शिकंजे में तेजी से कसने का प्रयास करने वाले कथित नेता को दाल से मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया गया है। बताया जा रहा है कि अति की महत्वाकांक्षा होने के चलते विश्वास जीतने के बाद कॉल रिकॉर्डिंग करने लगा और पेशेवर लड़कियों के साथ वीडियो बनाने लगा, जिससे सभी किनारा कर गये लेकिन, जिन लोगों को यह फांस चुका है, वे मजबूरी में अभी भी कथित नेता को ऑक्सीजन देने का प्रयास कर रहे हैं।
कथित नेता के करीब जाकर किनारा कर चुके लोगों ने बताया कि पहले सामने वाले के साथ फ्रेंडली होता है, फिर अपने घर शाम को बुलाता है, कीमती शराब पिलाता है, भोजन कराता है, इसके बाद फोन पर दलाली देने और लेने की बातें करने लगता है, जिसे रिकॉर्ड करता रहता है, दो-चार प्रकरणों में लेन-देन होने के बाद नोयडा आमंत्रित करता है, जहां नाईट स्टे करने का दबाव बनाता है।
बताते हैं कि कथित नेता ने स्पा में कार्य करने वाली लड़कियों से कॉन्ट्रेक कर रखा है, जो किसी के पहुंचने से पहले आ जाती हैं, उन लड़कियों को कथित नेता अपनी सेक्रेटरी बता कर मिलवाता है। सेक्रेट्री सुन कर लोग लड़कियों के साथ सहज हो जाते हैं। बड़ी चालाकी से लड़कियाँ करीब चली जाती हैं और पूरी फिल्म जगह-जगह लगे गोपनीय कैमरों में कैद हो जाती है, जिसके बाद कथित नेता एकतरफा हावी हो जाता है।
कथित नेता के कुकर्मों का एक-दो व्यक्तियों को फंसाने के बाद ही खुलासा हो गया, जिससे सभी तेजी से किनारा कर गये। पद छीन लिया गया। बताते हैं कि एक बड़े नेता का वीडियो बना लिया है, जो अभी भी मजबूरी में इसे ऑक्सीजन दे रहा है। बदनाम कथित नेता के पास गनर है, जिसे वीडियो में कैद नेता हटने नहीं दे रहा है लेकिन, कथित नेता के कुकर्मों की कहानी हाईकमान तक पहुंच चुकी है, जिससे कथित नेता का गनर अब रह नहीं पायेगा।
कथित नेता ने जिले के कई लोगों को ठग लिया है, इसने बिल्सी और बिसौली क्षेत्र में कई एजेंट बना लिए थे, जो इसके पास पीड़ित लोगों को फांस कर लाते थे। बताते हैं कि कथित नेता ने अपनी ही जाति के कई लोगों के लाखों रूपये हजम कर रखे हैं। अपनी जाति के ही एक व्यक्ति से गाँव का राशन डीलर बनवाने के बदले दो लाख रूपये लिए थे। 8 माह बीत चुके हैं, उसे न डीलर बनवा पाया और न ही उसके रूपये वापस कर रहा है, इसी तरह से ठगे जा चुके लोग अब रूपये वापस करने का दबाव बना रहे हैं, जिससे कथित नेता अधिकांशतः भूमिगत रहता है और फोन पर झूठ बोल कर खुद को मंत्री और मुख्यमंत्री के साथ बता कर डराने का प्रयास करता रहता है।
कथित नेता को अपना भविष्य दिख रहा है, सो भयभीत नेता समाजवादी पार्टी में घुसपैठ करने के प्रयास में है लेकिन, मुलाकात से पहले कथित नेता के किस्से सपा में पहुंच गये हैं, जिससे सपा भी कथित नेता से किनारा कर गई है। बताते हैं कि चिट एंड फंड कंपनी के द्वारा गरीब जनता की मेहनत की कमाई हड़प चुका यह नेता रूपये पैदा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है लेकिन, अब सभी सतर्क हो गये हैं, जिससे कथित नेता बिन पानी की मछली की तरह तड़पता बताया जा रहा है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)