बदायूं जिले में सीबीएसई बोर्ड के अंतर्गत इंटरमीडिएट में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की सुबह से ही धड़कनें थमी हुई थीं। परिणाम घोषित होते ही टॉपर्स के परिवारों में दीपावली सा उत्सव मनाया जाने लगा। परिजन खुशी में मिष्ठान वितरण कर रहे हैं। टॉपर्स छाये हुए हैं, उन्हें लगातार बधाईयाँ मिल रही हैं, वहीं टॉपर्स के शिक्षक भी गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।
सीबीएसई बोर्ड के इंटरमीडिएट परिणामों में उझानी के एपीएस इंटरनेशनल स्कूल और शहर के ब्लूमिंगडेल स्कूल का ही परचम बुलंद हुआ है। एपीएस इंटरनेशनल स्कूल की श्रुति खंडुजा 478 अंक प्राप्त कर जिले में टॉप स्थान पर रही हैं, वहीं ब्लूमिंगडेल स्कूल के रितुल भाटिया और श्याम अरोरा ने 477 अंक प्राप्त किये हैं, जिससे दोनों ही होनहार छात्र संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। फ्लोरेंस नाइटिंगल स्कूल के माधव माहेश्वरी ने 676 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि जिले में कुल 789 बच्चों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी, जिसमें 481 लड़के थे और 308 लड़कियां।
ब्लूमिंगडेल स्कूल में विज्ञान वर्ग के तन्मय रस्तोगी ने 94.4%, मयंक शर्मा ने 94.4%, अभय गुप्ता ने 93.8%, मोहम्मद अदीब ने 93.6%, अनुष्का ने 92.2%, वर्षित ने 92.2%, अखिल ने 92.2%, रूपांश ने 91.6%, कुशाग्र नंदन ने 91.4%, ध्रुव गौड़ ने 91.4% एवं शुभिका अदलक्खा ने 91.2% अंक पाकर सराहनीय प्रदर्शन किया है एवं काॅमर्स वर्ग में सार्थक गुप्ता ने 92.6%, क्षितिज माहेश्वरी ने 92.2%, संस्कार ने 91.8% अंक प्राप्त कर स्कूल और माता-पिता का नाम चमका दिया, इस अवसर पर स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, अनीता धमीजा, ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता, प्रधानाचार्य एनसी पाठक, अनुपम प्रकाश वैश्य, अंजला सोनी, शाहजेब आलम खान, हर्ष सांगरी, तरंग रस्तोगी, विवेक शर्मा, शैलेन्द्र यादव, राहुल गुप्ता, सैफ उद्दीन, निशांत यादव, डॉ. नीरजा शर्मा, आशीष वार्ष्णेय, हरवीर सिंह ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)