बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव की लोकप्रियता निरंतर बढ़ रही है। युवाओं के बीच धर्मेन्द्र यादव का क्रेज दीवानगी की हदों से पार जाता नजर आ रहा है। धर्मेन्द्र यादव की झलक दिखते ही युवा मोबाइल निकाल कर सेल्फी और वीडियो बनाने में जुट जाते हैं। बदायूं से लेकर दिल्ली तक युवाओं और आम जनता के बीच धर्मेन्द्र यादव छाये रहे।
बदायूं स्थित आवास पर जनसमस्याओं को सुनने के बाद धर्मेन्द्र यादव सहसवान पहुंचे, जहाँ उन्होंने एक निजी प्रतिष्ठान का फीता काट कर उद्घाटन किया। पूर्व राज्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक ओमकार सिंह यादव के साथ वे सहसवान विधान सभा क्षेत्र के गाँव कोठा पहुंचे, यहाँ लोगों को संबोधित करने के बाद वे संभल विधान सभा क्षेत्र के गाँव पतरिया पहुंचे, जहाँ उनका जोरदार स्वागत हुआ, इसके बाद सांसद बबराला-बहजोई मार्ग पर स्थित गाँव धनारी पहुंचे, जहाँ उन्होंने जनसमस्याओं को सुना और लोगों को संबोधित किया।
बदायूं लोकसभा क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त कर वे दिल्ली को ओर रवाना हो गये तो, जगह-जगह स्वागत-सत्कार के बाद सांसद धर्मेन्द्र यादव का बुलंदशहर में भव्य स्वागत किया गया, यहाँ आम जनता को संबोधित करने के बाद वे आगे बड़े तो भी स्वागत और जलपान के कार्यक्रम जगह-जगह होते रहे, इस दौरान उनकी जय-जयकार होती रही, युवाओं में उनके प्रति दीवानगी जैसा क्रेज दिखाई दिया।
धर्मेन्द्र यादव जहाँ-जहाँ पहुंचे, वहां युवाओं का उत्साह देखने लायक था। सैकड़ों युवा सेल्फी लेने और वीडियो बनाने की प्रतियोगिता करते नजर आये। धर्मेन्द्र यादव ने भी युवाओं को निराश नहीं किया, उन्होंने सैकड़ों युवाओं के साथ सेल्फी ली और उनका आभार जताया, इस सबके बीच धर्मेन्द्र यादव ने भाजपा की केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा बेरोजगारों और किसानों के साथ हर वर्ग त्रस्त है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सपा सरकार में यादव अफसर रिश्तेदार बताये जाते थे तो, अब यह भी बताना चाहिए कि लॉन लेकर भागने वाले कौन हैं। उन्होंने कहा कि गोरखपुर और फूलपुर के उप-चुनाव के बाद आम जनता को भी विश्वास हो गया है कि अब भाजपा सरकार 2019 में नहीं आयेगी। उन्होंने कहा कि बुआ के साथ आने से 2019 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में संसद में क्रांतिकारी परिवर्तन नजर आयेगा, इसीलिए भाजपा वाले घबराये हुए हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)