बदायूं के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह शासन की मंशा के अनुरूप जिले को व्यवस्थित करने में जुटे हुए हैं। जिलाधिकारी सर्व प्रथम शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गये हैं, उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को कड़े दिशा-निर्देश जारी किये हैं, इसी क्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेम चंद्र यादव ने आज कई जगह छापा मारा। बीएसए को बड़ी सफलता मिली है, उन्होंने इब्ने अली प्राथमिक स्कूल नाम का फर्जी स्कूल पकड़ा है, जिसको लेकर उन्होंने एबीएसए को मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेम चंद्र यादव ने कस्बा उसहैत में छापा मार कर इब्ने अली प्राथमिक स्कूल को पकड़ा है, यह विद्यालय बिना मान्यता के संचालित पाया गया, तो बीएसए स्तब्ध रह गये। उक्त फर्जी विद्यालय के कथित प्रबन्ध तन्त्र द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम- 2009 में उल्लिखित राजाज्ञाओं और नियमों की अवहेलना कर फर्जी विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। बीएसए ने एबीएसए उसावां को निर्देशित किया है कि उक्त फर्जी विद्यालय को 3 दिन के अंदर बन्द कराना सुनिश्चित करें और फर्जी विद्यालय प्रबन्धन द्वारा आदेशों की अवहेलना की जाये, तो फर्जी विद्यालय के कथित प्रबन्धक व कथित प्रधानाचार्य के विरूद्ध सम्बन्धित थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर उन्हें अवगत कराया जाये।
इसके अलावा जिला बेसिक शिक्षा ने उसहैत के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया, इस दौरान मुकेश पाल सिंह शिक्षामित्र बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये, इनका अनुपस्थित दिवस का मानदेय काट दिया गया। पंजीकृत छात्र संख्या- 176 के सापेक्ष 63 बच्चे उपस्थित पाये गये। बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता का परीक्षण करने पर शैक्षिक गुणवत्ता न्यून पाई गई। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को निर्देशित किया गया कि छात्र संख्या व शैक्षिक गुणवत्ता न्यून होने के सम्बन्ध में बीएसए के समक्ष उपस्थित होकर 3 दिन के मध्य स्पष्टीकरण देना सुनिश्चित करें। स्पष्टीकरण न देने की दशा में कड़ी विभागीय कार्यवाही की जायेगी।
बीएसए ने उसहैत के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया, तो यहाँ छात्र संख्या- 142 के सापेक्ष 108 बच्चे उपस्थित पाये गये। बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता का परीक्षण करने पर शैक्षिक गुणवत्ता न्यून पाई गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि छात्र संख्या व शैक्षिक गुणवत्ता न्यून होने के सम्बन्ध में बीएसए के समक्ष उपस्थित होकर 3 दिन के मध्य स्पष्टीकरण देना सुनिश्चित करें। स्पष्टीकरण न देने की दशा में कड़ी विभागीय कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई।
उसहैत के पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय निरीक्षण में बीएसए को पंजीकृत छात्र संख्या- 169 के सापेक्ष 103 बच्चे उपस्थित मिले। बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता का परीक्षण करने पर शैक्षिक गुणवत्ता न्यून पाई गई। विद्यालय के प्रभारी प्रधानायापक को निर्देश दिया गया कि छात्र संख्या व शैक्षिक गुणवत्ता न्यून होने के सम्बन्ध में बीएसए के समक्ष उपस्थित होकर 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देना सुनिश्चित करें, अन्यथा कड़ी विभागीय कार्यवाही की जायेगी। उसहैत का कन्या प्राथमिक विद्यालय बीएसए के निरीक्षण के समय 9.30 बजे बन्द पाया गया। विद्यालय समय से न खुलने पर विद्यालय के समस्त स्टाफ का एक दिन का वेतन और मानदेय काटने का आदेश दिया गया है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)