ब्रांड्स पोर्ट का स्वामी निकला भू-माफिया, भीड़ ने पीटा, जूतों की माला पहनाई, जुलूस निकाला

ब्रांड्स पोर्ट का स्वामी निकला भू-माफिया, भीड़ ने पीटा, जूतों की माला पहनाई, जुलूस निकाला

बदायूं शहर के ब्रांड्स पोर्ट का स्वामी अवधेश माहेश्वरी “लड्डा” भू-माफिया निकला। कस्बा बिल्सी में स्थित जाहरवीर बाबा के मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहा था, जिससे भीड़ भड़क गई। भीड़ ने पहले मौके पर ही लात-घूंसों और चप्पलों से बेरहमी से पिटाई लगाई, फिर गले में जूते-चप्पलों की माला डाली, इसके बाद भीड़ जुलूस निकालते हुए थाने ले गई, जहाँ भू-माफिया अवधेश माहेश्वरी “लड्डा” को भीड़ ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने भाजपा नेताओं के दबाव में यथोचित कार्रवाई नहीं की, जिससे भू-माफिया अवधेश माहेश्वरी “लड्डा” उप-जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय से जमानत पर रिहा कर दिया गया।

कस्बा बिल्सी में खैरी मार्ग पर जाहरवीर बाबा का प्राचीन मंदिर है, इस मंदिर के संरक्षक जिला न्यायाधीश बताये जाते हैं। बताते हैं कि जाहरवीर बाबा के मंदिर की बेशकीमती जमीन पर भू-माफिया अवधेश माहेश्वरी “लड्डा” की नजर थी, जिसे कब्जाने की लंबे समय से योजना बना रहा था। मंदिर की देख-रेख दलित वर्ग के लोग करते हैं, जिससे लड्डा ने दलित वर्ग के लोगों से मेल-जोल बढ़ा दिया था और दलितों के एक लोकप्रिय संत के यहाँ भी नियमित जाने लगा था। दलित समाज के लोगों के बीच पैठ बनाते ही लड्डा ने एक क्षेत्र के माननीय से और पुलिस से सेटिंग की। सब कुछ अपने पक्ष में होने के बाद शुक्रवार को जमीन पर कब्जा करने पहुंच गया।

जाहरवीर बाबा के दलित समाज के अनुयायियों ने पुलिस को अवगत कराया पर, पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तो, सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गये। लोगों ने जाहरवीर बाबा के मंदिर की जमीन न कब्जाने का आग्रह किया तो, उच्च स्तरीय राजनैतिक संबंधों और पुलिस-प्रशासन की सेटिंग के नशे में चूर लड्डा ने भीड़ से अभद्रता कर दी, जिसके बाद भीड़ भड़क गई। भीड़ ने भू-माफिया लड्डा की लात-घूंसों और चप्पलों से बेरहमी से पिटाई लगाई, उसके बाद गले में जूतों की माला डाल दी। आक्रोशित भीड़ जुलूस निकालते हुए लड्डा को थाने तक ले गई और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने राजनैतिक दबाव और सेटिंग के चलते कठोर कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने लड्डा का धारा- 151 के अंतर्गत चालान कर दिया, जिससे उप-जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय से जमानत पर लड्डा को रिहा कर दिया गया।

इससे पहले लड्डा पर समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान वर्ष- 2014 में कब्रिस्तान की भूमि का बैनामा कराने का आरोप लगा था, वहां कब्जा करने पहुंचा तो, इसी तरह बवाल हुआ था। मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसे बाद में पुलिस ने निपटा दिया था, इससे स्पष्ट है कि लड्डा अवैध कब्जे करने का प्रयास करता रहता है, इसीलिए भाजपा और सपा के बड़े नेताओं से समान रूप से अच्छे संबंध बना कर रखता है। सूत्रों का कहना है कि आज भी भाजपा नेताओं ने लड्डा की जमकर सिफारिश की और कठोर कार्रवाई नहीं होने दी।

यह भी बता दें कि लड्डा ने बदायूं शहर में लाबेला चौक और लोटनपुरा के बीच में ब्रांड्स पोर्ट नाम का शोरूम खोला है, जिसका पिछले दिनों भव्यता के बीच उद्घाटन किया गया था, जिसमें भाजपा के तमाम बड़े पदाधिकारी, विधायक, मंत्री और नेता आये थे। सूत्रों का कहना है कि लड्डा जिसकी सरकार होती है, उनके साथ दिखने लगता है लेकिन, विपक्ष से भी संबंध खराब नहीं करता। विपक्ष के नेताओं से गोपनीय तरीके से लगातार मिलता रहता है, ताकि कभी वे सत्ता में आयें तो, उनकी शक्ति का दुरूपयोग करने सके।

खैर, भू-माफिया अवधेश माहेश्वरी “लड्डा” जितना भी शातिर हो पर, भीड़ ने आज उसके सभी राजनैतिक संबंध और पुलिस-प्रशासन की सेटिंग बर्बाद कर दी। भीड़ ने लड्डा के साथ आज वो सब किया, जिसकी कभी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता, इस घटना की आज जिले भर चर्चा बनी हुई है। माना जा रहा है कि इस घटना के बाद लड्डा सुधर जायेगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply