बदायूं के एक निजी होटल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं दर्जा राज्यमंत्री वीएल वर्मा दीपोत्सव के अवसर पर पत्रकारों से मिले। पत्रकारों को दीपावली की शुभकामनायें देते हुए कहा कि मोदी जी और योगी के कारण प्रदेश व देश के गरीबों के चेहरे खिल उठे हैं।
पढ़ें: फसल के साथ किसानों को अब पराली के भी दाम मिला करेंगे: राजीव
वीएल वर्मा ने कहा कि प्रदेश और देश के अंदर पहली बार गरीबों के हित में कार्य हुआ है। करोड़ों गरीब ऐसे थे, जो घर, गैस कनेक्शन और बेटी की शादी की कल्पना तक नहीं करते थे, ऐसे गरीबों को मोदी जी और योगी जी की सरकार लाभान्वित कर रही है। जिस महिला ने गैस कनेक्शन की कल्पना भी नहीं की थी, वह गैस पर खाना पकाते हुए गर्व की अनुभूति करती दिख रही है। उन्होंने कहा कि गृहणी स्वस्थ होती है तो, परिवार खुश रहता है। मोदी जी ने गृहणी को स्वस्थ करने की दिशा में कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी और योगी ने गरीबों के घर तक विकास के रूप में उजाला पहुंचाया है, इसलिए 26 जनवरी को भाजपा कार्यकर्ता लाभार्थियों के घर पर जाकर दीपक जलायेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी के कारण विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ गई है।
उन्होंने अन्य तमाम विकास कार्यों और योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि अयोध्या में योगी जी वही वातावरण साकार करने जा रहे हैं, जो श्रीराम के आगमन पर रहा होगा। उन्होंने दावा किया कि इस बार की दीपावली न सिर्फ भव्य होगी बल्कि, यादगार भी होगी। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के लिए सहयोग की अपेक्षा भी की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतीय एक कदम आगे बढ़ाएगा तभी, एक करोड़ कदम भारत आगे बढ़ेगा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)