मेरे रहते कभी किसी यदुवंशी का सिर नहीं झुकेगा: ब्रजेश

मेरे रहते कभी किसी यदुवंशी का सिर नहीं झुकेगा: ब्रजेश

बदायूं जिले में समाजवादी पार्टी के युवा नेता ब्रजेश यादव ने जय यदुवंश महासभा के सम्मेलन में एकता की हुंकार भरी। ब्रजेश यादव ने कहा कि यदुवंशी और बदायूंनी होने पर उन्हें गर्व है, उन्होंने धर्मेन्द्र यादव को ऐतिहासिक जीत दिलाने की दिशा में जुट जाने का भी आह्वान किया।

बिसौली स्थित यादव कृषि फॉर्म पर जय यदुवंश महासभा का प्रथम सम्मेलन आयोजित किया गया। भगवान राधा-कृष्ण के चित्र के समक्ष डीसीबी के पूर्व चेयरमैन व लोकप्रिय युवा सपा नेता ब्रजेश यादव ने दीप प्रज्जवलित कर एवं माल्यार्पण कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि ब्रजेश यादव ने स्वजातीय बंधुओं से आपसी मनभेद त्याग कर समाज को एक सूत्र में पिरोने का आह्वान किया। उन्होंने कुरीतियों को त्यागने का भी आह्वान किया, साथ ही कहा कि मैंने अपने राजनैतिक जीवन मे आपका सिर कभी नीचा नहीं होने दिया, चाहे इसके लिए मुझे नेतृत्व से कितनी भी मदद क्यों न लेनी पड़ी हो और भविष्य में भी आपका सिर उनके रहते कभी नहीं झुकेगा।

ब्रजेश यादव ने कहा कि वे बड़बोलापन की राजनिति मे विश्वास नहीं करते, जनसेवा के माध्यम से पहचान बनाई है, जिसे कायम रखने के लिए जनसेवा करते रहेंगे। उन्होंने इशारों में यदुवंश के हीरे सांसद धर्मेन्द्र यादव को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए कमर कसने का भी आह्वान किया, साथ ही कहा कि बसपा के साथ गठबंधन को धरातल पर निभाने के लिए दलितों के साथ भाईचारा बढ़ाते हुए रिश्ते मजबूत करें। उन्होंने यादव धर्मशाला बनवाने के लिए निर्माण सामिग्री पर होने वाले व्यय का पचास फीसदी खर्च उठाने की घोषणा की।

सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि गुन्नौर क्षेत्र के सपा नेता राजीव यादव “रामू भैया” ने कहा यदुवंश महासभा का आयोजन सार्थक पहल है। उन्होंने युवाओं से सोशल मीडिया पर सक्रिय भूमिका निभाने और सभ्य भाषा में विरोधियों को जबाब देने को कहा। उन्होंने कहा कि आपसी मतभेद तरक्की मे बाधक बनते हैं। बोले- विकास के लिए आपसी एकता जरूरी है।

इससे पूर्व यदुवंश के पदाधिकारी राहुल यादव, राजीव यादव, हेमेन्द्र यादव, जितेन्द्र यादव, आकाश यादव, विकास यादव, मुनेन्द्र यादव, प्रदीप यादव, दीपेश यादव और किशनवीर यादव ने मुख्य अतिथि ब्रजेश यादव एवं विशिष्ट अतिथि राजीव यादव “रामू भैया” को भगवान राधा-कृष्ण की मूर्ति एवं 21 किलो फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया। जिला पंचायत सदस्य कुंवर महेन्द्र प्रताप यादव, ब्लॉक प्रमुख पुत्र वीर सिंह यादव, गजराज सिंह यादव, सुरेन्द्र यादव, जिला पंचायत सदस्य अंकुर यादव, देशराज यादव, लाल बहादुर यादव, टिल्लू भैया, सूबेदार सिंह, नेत्रपाल सिंह, ऋषिपाल सिंह, वीरेन्द्र यादव ने भी विचार व्यक्त किये। संचालन मनोज यादव ने किया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply