बदायूं जिले में पूर्व मंत्री आबिद रजा की गतिविधियों पर सबकी नजर जमी रहती है, उनके कुछ भी करने के कई निहितार्थ होते हैं। आबिद रजा जिले भर के मुस्लिम समाज के नव-निर्वाचित प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सम्मानित कर रहे हैं। विधान सभा वार कार्यक्रम आयोजित होने शुरू हो गये हैं, इस क्रम में बिसौली विधान सभा क्षेत्र के कस्बा सैदपुर में पहला कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस दौरान आबिद रजा ने कहा कि सरकार बनाने के लिए सेकुलर ताकतों को मिलकर लड़ना होगा।
कस्बा सैदपुर में आयोजित किये गये समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री आबिद रजा ने नव-निर्वाचित प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को फूल-मालायें भेंट कर बधाई देते हुए कहा कि 2022 का विधान सभा चुनाव बेहद नजदीक है। साढ़े चार साल के सरकार के कार्यकाल में गरीब, मजदूर, किसान, छात्र, दलित, पिछड़े, सवर्ण और अल्पसंख्यकों सहित सभी वर्ग के लोग परेशान हैं, मौजूदा हालात में कोरोना की महामारी ने सरकार की पोल खोलकर रख दी है, इसलिए सभी सेकुलर लोगों को मिलकर सत्ता बदलने के लिए जाति, धर्म से ऊपर उठकर लड़ाई लड़नी होगी तभी, 2022 में सेकुलर सरकार बनेगी।
नव-निर्वाचित प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों से यह भी कहा कि आप लोग ईमानदारी से बिना किसी भेदभाव के अपने-अपने गांव में लोगों की ख़िदमत करने का काम करें। जो भरोसा गांव की जनता ने आप पर जताया है, उस विश्वास को हमेशा कायम रखें, खास तौर से अपने-अपने गांव के गरीब लोगों का प्राथमिकता के आधार पर बिना भेदभाव के काम करें तथा गरीब आदमी का काम करते वक्त यह न देखें कि उसने आपको वोट दिया है या, नहीं, इसका सिला आपको दुनिया से तो मिलेगा ही बल्कि, आख़िरत में इसका सिला अल्लाह ताला भी आपको देगा।
कार्यक्रम में विशेष तौर पर आबिद रजा ने सभी प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य लोगों से अपील की कि आप लोग सांसद आजम खान की अच्छी सेहत व जेल से रिहाई के लिए अल्लाह ताला से खासतौर पर दुआ करें। कार्यक्रम में अनवर खान, गुलाम नबी, मजाहर अली, इशरत खान, भूरे अली, अफजाल अहमद, सलीम खान, एहसान अली, रेहान अहमद, रियाज़ सैफ़ी, शफी उल्ला खान, मोहम्मद अली, इख्लास अहमद, रुखसाना, शाजिया, सायमा रियाल, तहजीब, जमीर अहमद, नुसरत और वसीम खां सहित तमाम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)