सपा-बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में दिखाई नहीं दिए कद्दावर नेता

सपा-बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में दिखाई नहीं दिए कद्दावर नेता

बदायूं जिले में राजनैतिक गतिविधियाँ कभी नहीं थमतीं। दलों की संख्या बढ़ रही है लेकिन, लोगों की संख्या निरंतर घट रही है। समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी का बिल्सी में संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें कई कद्दावर नेता दिखाई नहीं दिए। कद्दावर नेताओं की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी हुई है।

बिल्सी विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल “पप्पी भैया” और क्षेत्र के प्रभावशाली नेता उदयवीर सिंह शाक्य दिखाई नहीं दिए। रंजीत वार्ष्णेय “सिक्की” सांसद धर्मेन्द्र यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं लेकिन, सम्मेलन में सिक्की भी दिखाई नहीं दिए। गाँव परौली निवासी तहजीब बाबू सहित पप्पी भैया की पूरी टीम ही सम्मेलन में दिखाई नहीं दी, जिससे लोग कई तरह की बातें करते नजर आ रहे हैं। लोग तो यहाँ तक कहते सुनाई दिए कि दलों की संख्या बढ़ रही है पर, लोगों की संख्या घट रही है।

खैर, सम्मेलन शुरू हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि बदायूं लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सपा-बसपा संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किये गये, जो कि समाजवादी पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी की मेहनत व लगन से ऐतिहासिक रूप से सफल हुये हैं। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश के हालात गंभीर हैं, उसके जिम्मेदार भाजपा तथा उनके नेता हैं, चुनाव से पूर्व भाजपा नेताओं द्वारा देश की जनता से जो वादे किये गये थे कि महंगाई कम करेंगे, काला धन वापस लायेंगे, प्रत्येक भारतीय के खाते में 15 लाख रूपये भेजेंगे, प्रति वर्ष 2 करोड़, युवाओं को रोजगार मिलेगा, किसानों को डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देंगे, आमदनी दोगुना करेंगे।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में भाजपा फिर चुनाव के मैदान में है, देश व प्रदेश की जनता इन्हीं मुद्दों पर भाजपा नेताओं से सवाल कर रही है, जिससे घबराकर केन्द्र व प्रदेश के भाजपा सरकारों के मंत्री, सांसद व विधायक शहीदों के नाम राजनीति करने का कुकृत्य कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने यूरिया का दाम बढ़ा कर 50 किग्रा के कट्टे को 45 किग्रा का कर दिया। उन्होंने कहा कि यदि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार गौवंशीय पशुओं की वाकई में हितैषी है तो, उनकी गौशालाओं के लिए अलग से बजट का प्रावधान क्यों नहीं किया, गौशालाओं के अभाव में गौवंशीय पशु किसानों के खेतों में जाकर उनकी फसल बर्वाद कर रहे हैं, जिससे गरीब किसान पर दोहरी मार पड़ रही है।

सांसद ने कहा कि विगत् दिनों कस्बा बिल्सी में एक बहुत बड़ी डकैती पड़ी थी, जिस पर स्थानीय विधायक ने कहा था कि यदि शीघ्र ही इस डकैती का खुलासा नहीं हुआ तो, वह इस्तीफा दे देंगे लेकिन, इतने दिनों बाद भी डकैती का खुलासा नहीं हुआ है तो, बिल्सी की जनता की यह मंशा है कि स्थानीय विधायक अपनी कही गयी बात को पूरा करें या, सिर्फ अन्य भाजपा नेताओं की भांति ही वह सिर्फ जुमला ही था।

सम्मेलन में अल्संख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना यासीन उस्मानी, पूर्व विधायक हाजी बिट्टन, मुख्य जोन इंजार्च जयपाल सिंह, पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष हेमेन्द्र गौतम, मांगे राम कश्यप, क्रान्ति, दीप सिंह पाल, पूर्व डीसीबी चेयरमैन ब्रजेश यादव, लेखराज जाटव, सुशील कुमार सिंह, देवेन्द्र शाक्य, सुरेश पाल सिंह चौहान, किशोरी लाल शाक्य, देवेन्द्र गौतम, प्रेमनाथ, मंसूर आलम, मुवीन फरीदी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। सम्मेलन की संयुक्त अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव व बसपा जिलाध्यक्ष लाखन सिंह ने की। संचालन भानु प्रकाश “भानु” ने किया।

सपा-बसपा संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में हाजी वसीम अहमद अंसारी, नरोत्तम सिंह, स्वाले चौधरी, राजू यादव, सोवरन सिंह, रवेन्द्र शाक्य, हितेन्द्र शंखधार, राहुल यादव, प्रेमपाल सिंह यादव, चरन सिंह यादव, रहीस अहमद, अवधेश यादव, नईम, प्रदीप गुप्ता, रामेश्वर शाक्य, डॉ. शकील, मोहर सिंह पाल, मोद प्रकाश पाल, ठा. विनोद, महेन्द्र प्रताप सिंह, राम प्रवेश यादव, गोपाल वार्ष्णेय और टिंकू शाक्य सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply