बदायूं लोकसभा क्षेत्र के बिल्सी एवं सहसवान विधान सभा क्षेत्रों के गांवों में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा ने तूफानी दौरा किया। आबिद रजा ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला एवं मुसलमानों से एकजुटता का आह्वान किया, उन्होंने नाम लिए बिना भी हमला बोला।
आबिद रजा ने जनसभाओं में मुसलमानों से कहा कि हमें 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराना है। देश में हिंदू-मुसलमानों में नफरत पैदा कर के बनी मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना है। भाजपा के साथ-साथ बदायूं में फासिस्ट ताकतों की अदृश्य रूप से मदद करने वालों से भी बदायूं को मुक्ति दिलाना है, बदायूं जिले में कुछ नेताओं ने हिंदू और मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं से जमकर खिलवाड़ किया है। “मां गंगा” का कटान कर के हिंदू भाइयों की धार्मिक भावनाओं का मजाक उड़ाया है तथा, मुसलमानों को अपनी मौजूदगी में मंच से गालियां दिलवाकर एवं गुस्ताख-ए-रसूल रामेश्वर यादव की जमानत में सहयोग कर के मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ किया है, ऐसे लोगों को हिंदू और मुसलमान माफ नहीं करेंगे।
आबिद रजा ने कहा अपने वोट का हिसाब मांगना चाहिए, जो तुम्हारे वोट से चुनाव जीता हो, उससे यह पूछना चाहिए उसने गांव की कितनी सड़कें बनवाईं, गांव में किस नौजवान की नौकरी लगवाई, गांव में किसी का लाइसेंस बनवाया, गांव के किसी शख्स के यहां बारात में आए, गांव में किसी के यहां गमी में आए, किसी बेगुनाह को थाने से छुड़वाया अगर, इनमें से कोई काम तुम्हारे वोट से जीतने वाले नेता ने नहीं किया है तो, उसको दोबारा वोट मांगने का कोई हक नहीं है।
आबिद रजा ने मुसलमानों से कहा कि एकजुट होना चाहिए, आजादी के बाद जिन कौमों में एकजुटता हुई, उन्हीं कौमों की तरक्की हुई है। तुम 22% हो, तुम्हें अपने वोट की हिस्सेदारी के हिसाब से भागीदारी तय करनी चाहिए। मुसलमानों से खासतौर से यह भी कहा कि अगर, तुम्हें सत्ता में भागीदारी चाहिए तो, तुम सेकुलर हिंदू से दोस्ती कर के ही सियासत में आगे बढ़ सकते हो। सेकुलर हिंदू के दुख-दर्द में शामिल होकर उनके दिल में जगह बना सकते हो। सेकुलर हिंदू का सम्मान कर के उन्हें अपना सियासी दोस्त बना सकते हो।
देश की आजादी को 70 साल हो गए, बदायूं की बदकिस्मती है कि 1980 के बाद 40 साल से परदेसी लोग बदायूं लोकसभा क्षेत्र में नुमाइंदगी कर रहे है, यह बदायूं की जनता की तौहीन है, जिन लोगों को 40 साल से तुम दिल्ली पहुंचा रहे हो, वह राज्य सरकार के कार्यों और उसकी उपलब्धियों का फर्जी श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं, उनसे पूछना चाहिए कि उन्होंने केंद्र सरकार से क्या काम कराया? 40 साल से दिल्ली पहुंचने वाले लोग आज तक बदायूं में दिल्ली तक रेल नहीं चलवा पाए, उत्तर प्रदेश में बदायूं पहला जिला है, जहां से देश की राजधानी दिल्ली के लिए ट्रेन नहीं चलती।
आबिद रजा बिल्सी क्षेत्र के गाँव सिमरा बलवीरपुर, सैमरा, सराय रामदास, सरैया, आनंदीपुर, आलमपुर व सहसवान विधान सभा क्षेत्र के गाँव खैरपुर खैराती, कोल्हार, भवानीपुर खल्ली, भवानीपुर खैरु, हिंडोर और नदायल सहित अन्य तमाम गांवों में गये, जहाँ उनका जोरदार स्वागत किया गया, उनकी जनसभाओं में बड़ी संख्या में महिलायें भी मौजूद रहीं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)