बिजली समस्या को लेकर विधायक ने लिखा ऊर्जा मंत्री को पत्र

बिजली समस्या को लेकर विधायक ने लिखा ऊर्जा मंत्री को पत्र

बदायूं शहर के लोग बिजली समस्या से जूझ रहे हैं। शाम के समय और देर रात की कटौती से कई-कई मोहल्लों में हाहाकार मचा हुआ है। लोग सो नहीं पा रहा हैं, साथ ही मच्छरों के प्रकोप के चलते अधिकांश लोग बीमारी का शिकार हो रहे हैं।

बिजली कटौती की समस्या को सदर क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने गंभीरता से लिया है। विधायक ने ऊर्जा मंत्री को पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि मीरा की चौकी और मीरा की सराय क्षेत्र में 6 घंटे तक की कटौती कई महीनों से की जा रही है। कटौती के चलते क्षेत्र की जनता बेहद परेशान है। समस्या के संबंध में विभागीय अफसरों को जानकारी है और वे निराकरण को लेकर भी गंभीर हैं।

कटौती वाला क्षेत्र नबादा केंद्र से संबद्ध है, जो ग्रामीण क्षेत्र में माना जाता है। विधायक ने ऊर्जा मंत्री से नगरीय शैड्यूल के अनुसार बिजली सप्लाई दिलाने की मांग की है। यह भी बता दें कि नबादा पूर्व में शहर से दूर था लेकिन, वर्तमान में शहर का ही हिस्सा बन गया है। नबादा से आगे भी कॉलोनी विकसित हो चुकी हैं, जिन्हें बदायूं शहर में ही माना जाता है, ऐसे में नबादा को अब शहरी सुविधायें ही मिलना चाहिए।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply