बदायूं जिले में आयोजित किये गये मुशायरा पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक आग-बबूला हो गया था। संघ की नाराजगी का असर अब दिखने लगा है। मुशायरा के आयोजक जितेन्द्र सक्सेना को भाजपा ने चुपके से किनारे करना शुरू कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि 5 फरवरी की रात को मिशन कंपाउंड में “शाहकार” ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन नाम से आयोजन किया गया था, इसके संयोजक उपाध्यक्ष जितेन्द्र सक्सेना थे, जो उस समय ब्रज क्षेत्र के उपाध्यक्ष थे, इस मुशायरा के दौरान ही खनन माफिया की ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कई लोगों को कुचल दिया था, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन भाजपाईयों के चेहरे पर शोक की एक लकीर तक नहीं आई थी, इसके अलावा राहत इंदौरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे कटाक्ष भी किये थे, जिस पर भाजपा नेता ही ताली बजाते दिख रहे थे। 4 फरवरी को आरएसएस ने विशाल समागम का आयोजन कर वातावरण को बेहतर किया था, जिसे जितेन्द्र सक्सेना ने झटके से पुनः पूर्ववत कर दिया था।
मुशायरा के आयोजन से जिले के अधिकांश भाजपा कार्यकर्ता असहमत थे, उनके द्वारा ही संघ को अवगत कराया गया, तो संघ के पदाधिकारी आग-बबूला हो गये थे। संघ के पदाधिकारियों ने भाजपा हाईकमान को अवगत करा दिया। संघ की आपत्ति को भाजपा हाईकमान ने गंभीरता से लिया है। भाजपा ने जितेन्द्र सक्सेना को किनारे करना शुरू कर दिया है। आज “बढ़ता भारत, बदलता उत्तर प्रदेश” विषय पर समारोह आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि महामंत्री अशोक कटारिया रहे, इस समारोह से जितेन्द्र सक्सेना पूरी तरह गायब रहे। जितेन्द्र सक्सेना का बैनर-पोस्टर से फोटो और नाम भी गायब था, जिसको लेकर बड़े स्तर पर चर्चा शुरू हो गई है। सूत्रों का कहना है कि मुशायरा के साथ कुछेक शराबी पुलिस अफसरों की संगत के चलते पार्टी की छवि बेहद खराब हो रही है, इसीलिए पार्टी उनसे किनारा कर रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: भाजपा का मुशायरा फ्लॉप, नरेंद्र मोदी पर राहत इंदौरी ने किये कटाक्ष
पढ़ें: आरएसएस के समागम को बेअसर करने को भाजपा आयोजित कर रही मुशायरा
पढ़ें: खनन माफिया के कारण तीन की मौत, नेता-अफसर मुशायरे में मस्त