बदायूं जिले में मृतक कार्यकर्ता के पीड़ित परिवार के साथ न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी बल्कि, सरकार भी खड़ी नजर आ रही है। मृतक आश्रित को उत्तर प्रदेश सरकार में श्रम सेवायोजन एवं समन्वय विभाग के साथ जिले के प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सांत्वना देते हुए दो लाख रूपये दिए एवं सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है कि भाजपा की कमल संदेश बाइक रैली के दौरान 17 नवंबर को सड़क दुर्घटना में ग्राम बैरमई बुजुर्ग के नत्थू लाल शाक्य की मृत्यु हो गई थी। मृतक की विधवा को प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सांत्वना दी एवं पार्टी की ओर से दो लाख रूपये भी दिए। उन्होंने सोमवार को भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश शाक्य, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं उप-जिला अधिकारी लाल बहादुर सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मृतक के घर पर पहुंचकर पत्नी को आश्वासन दिया कि सरकार से भी उन्हें शीघ्र ही आर्थिक सहायता दिलाई जायेगी, साथ ही उन्हें विधवा पेंशन व अन्य योजनाओं का भी लाभ दिलाया जायेगा। जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने पीड़ित परिवार का ध्यान रखने का आश्वासन दिया।
दुर्घटना में उक्त गांव के राम सिंह शाक्य घायल हुए थे। प्रभारी मंत्री को घायल ने बताया कि चालक से विवाद हुआ था, इसलिए उसने मार दिया। प्रभारी मंत्री ने घायल का उपचार मेडिकल कॉलेज में कराने के निर्देश दिए। यह भी बता दें कि मृतक आश्रित को 50-50 हजार रुपए बिल्सी नगर पालिका परिषद के लोकप्रिय चेयरमैन अनुज वार्ष्णेय व वागीश पाठक भी दे चुके हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)