रिश्वतखोरी की शिकायत पर बीएसए ने की कड़ी कार्रवाई

रिश्वतखोरी की शिकायत पर बीएसए ने की कड़ी कार्रवाई

बदायूं जिले में अधिकांश विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है। बेसिक शिक्षा विभाग में रिश्वतखोरी का खुलासा हुआ है। बीएसए ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कड़ी कार्रवाई भी कर दी है। एबीआरसी को निलंबित एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को बर्खास्त करते हुए बीएसए ने बीईओ को अपने कार्यालय से संबंद्ध कर लिया है।

शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया चल रही है। अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हुए हैं। बताया जा रहा है कि ब्लॉक स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक दस हजार रूपये प्रति शिक्षक रिश्वत लेने के बाद ही शिक्षक को रिलीव किया जा रहा है। बताते हैं कि आसफपुर ब्लॉक क्षेत्र के कुछेक शिक्षक रिश्वतखोरी को लेकर बीएसए प्रेम चंद्र यादव से मिले थे। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने एबीआरसी को निलंबित कर दिया, कंप्यूटर ऑपरेटर की सेवा समाप्त कर दी एवं बीईओ सद्दीक अहमद को जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया। बताते हैं कि सद्दीक अहमद विवादित व्यक्ति है, इस पर गंभीर आरोप लगते रहते हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का आलम यह है कि समाज में विशिष्ट सम्मान पाने वाले गुरु जी बाबुओं से त्रस्त होकर रोते हुए दिखाई देते हैं। सरकारें और अफसर बदलते रहते हैं लेकिन, भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगता। शिक्षकों के संगठन भी प्रभावशाली हैं एवं शिक्षक अपना विधायक चुनते हैं लेकिन, शिक्षकों के शोषण की आवाज कोई नहीं उठाता। उक्त प्रकरण में दोषियों के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज होना चाहिए, ताकि भविष्य में रिश्वत लेने की कोई कल्पना भी न कर सके।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply