बदायूं जिले की पुलिस ने एक ही नंबर के दो ट्रक बरामद किये हैं। ट्रक मालिक सहित तीन लोग गिरफ्तार कर लिए गये हैं। पुलिस ने जेल में बंद गोवंशीय जानवरों की हत्या करने के आरोपी पर एनएसए के अंतर्गत कार्रवाई की है।
सदर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि दास पैट्रोल पंप पर एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर के 12 टायरों वाले दो ट्रक खड़े हैं। पुलिस ने छापा मार कर ट्रक कब्जे में ले लिए। पुलिस ने सब्बन खां उर्फ गुड्डू पुत्र पुत्तन खां निवासी मौलवी टोला, बबलू पुत्र यूनुस निवासी कबूलपुरा और नसीम सैफी पुत्र वली मोहम्मद निवासी फरसोरी टोला को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुकदमा अपराध संख्या- 593/18 दर्ज कर धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी के अंतर्गत विवेचना कर रही है। ट्रकों का स्वामी सब्बन बताया जा रहा है। बबलू एवं नसीम ने फर्जी कागजात बनाने में मदद की थी। एएसपी (सिटी) जितेन्द्र श्रीवास्तव ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ओमकार सिंह, निरीक्षक अशोक कुमार सोलंकी, उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, उप निरीक्षक अवधेश कुमार, हेड कांस्टेबिल नरेश बाबू की खुलासा करने पर प्रशंसा की है।
उधर उसहैत थाना पुलिस ने दिनांक 18 सितंबर को गोवंशीय पशुओं का वध करते समय फैयाज कुरैशी पुत्र रईस कुरैशी निवासी उसहैत को गिरफ्तार किया था, जिसके सम्बन्ध में थाना उसहैत पर मुकदमा अपराध संख्या- 258/18 दर्ज है। अभियुक्त फैयाज कुरैशी जिला कारागार में बंद है। थाना पुलिस ने दिनांक 4 दिसंबर को अभियुक्त फैयाज कुरैशी के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रस्ताव भेजा था, जिसे जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)