बदायूं जिले की एक भाजपा नेत्री मंडल भर में ही नहीं, बल्कि लखनऊ तक सुर्खियों में है। भाजपा नेत्री के बारे में आम कार्यकर्ताओं के साथ बड़े-बड़े नेता तक जानना चाहते हैं कि कौन है और क्या है? कार्यकर्ता और नेता फोन कर के जानकारी जुटा रहे हैं, जिससे उत्सुकता और अधिक बढ़ती जा रही है।
असलियत में सुर्खियों का कारण भाजपा नेत्री स्वयं ही है। बदायूं में निकाय चुनाव समाप्त होते ही भाजपा के नेताओं को बरेली में प्रचार करने के लिए जुटा दिया गया। हालाँकि भाजपा नेत्री को संगठन की ओर से कोई दायित्व नहीं दिया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री की जनसभा के बहाने और प्रचार में भाग लेने के लिए वह स्वयं ही बरेली पहुंच गई, पर शाम को बदायूं लौटने की जगह बरेली में ही स्टेशन रोड के किनारे एक होटल में ठहर गई, जहां भाजपा के दो बड़े नेता भी ठहरे हुए थे। बताते हैं कि भाजपा नेत्री के साथ दोनों नेताओं ने मंहगी वाली शराब जमकर पी। भाजपा नेत्री बहक गई, तो वह जमकर नाटक करने लगी। सूत्रों का कहना है कि वह भूल गई कि वह कौन है और किसके साथ है, वह खुल कर मस्ती करने लगी, यह सब एक कार्यकर्ता ने देख लिया, तो उसने भाजपा और आरएसएस के पदाधिकारियों को सूचित कर दिया, जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया।
बात दो दिन पुरानी है, लेकिन मुख्यमंत्री की जनसभा के बाद सभी चुनाव में व्यस्त हो गये थे, जिससे घटना जहां की तहां दब गई, पर बरेली में चुनाव होते ही उक्त घटना पर सभी चर्चा करने लगे हैं। अब लोग एक-दूसरे से फोन कर पूछ रहे हैं कि कौन है, क्या है और क्या हुआ? सूत्रों का कहना है कि बात पहले मंडल भर में फैली और फिर लखनऊ तक पहुंच गई। लखनऊ के नेताओं ने भी घटना के संबंध में विश्वस्त लोगों से जानकारी ली है। सूत्रों का कहना है कि संबंधित नेताओं के साथ अन्य तमाम नेताओं से उक्त भाजपा नेत्री से दूरी बनाने को कहा जा रहा है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)