बदायूं जिले में पत्रकारों का अहित करने वालों के लिए बुरी खबर है। पत्रकारों के मान-सम्मान से खिलवाड़ करने वालों को अब बाप से टकराना होगा। बाप का गठन होने से पत्रकारों में खुशी की लहर नजर आ रही है।
गुरुवार को सूचना भवन पर वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा की अध्यक्षता में पत्रकारों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें बदायूं एसोसिएशन ऑफ एक्टिव प्रेस (बाप) का गठन किया गया। सर्व-सम्मत्ति से संगठन का प्रथम संयोजक बीपी गौतम को चुना गया। महामंत्री का दायित्व खालिद रियाज को सौंपा गया। कोषाध्यक्ष का दायित्व वेदभानु आर्य को दिया गया। संगठन का सदस्य बनाने का दायित्व समीर सक्सेना और सुमित श्रीवास्तव को दिया गया एवं मीडिया प्रभारी भारत शर्मा को चुना गया।
पत्रकारों और पत्रकारिता के हित में संघर्ष करने के लिए बनाये गये संगठन की प्रथम बैठक में निर्णय लिया गया कि असामाजिक तत्व, दबंग और माफिया वगैरह अब पत्रकारों का शोषण करने का विचार भी त्याग दें वरना, उन्हें अब बाप से टकराना होगा। हर वरिष्ठ और कनिष्ठ पत्रकार के मान-सम्मान की रक्षा का दायित्व अब बाप का है, जिसे पूरी गंभीरता से निभाया जायेगा। बैठक में संजय शर्मा, बीपी गौतम, खालिद रियाज, भारत शर्मा, वेदभानु आर्य, समीर सक्सेना, अतुल शर्मा और सुमित श्रीवास्तव शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)