बदायूं विधानसभा क्षेत्र के क्षत्रिय समाज के लगभग 36 ग्रामों के सभ्रांत लोग तथा कुर्मी समाज के 12 गांवों के सभ्रांत लोगों ने मिल कर सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री आबिद रजा ने भाग लिया। क्षत्रिय समाज व कुर्मी समाज के मुख्य-मुख्य लोगों ने आबिद रजा का जोरदार स्वागत किया। क्षत्रिय समाज के लोगों ने तलवार भेंट कर के तथा कुर्मी समाज के लोगों ने एक सोने का मुकुट तथा ठाकुर समाज के लोगों ने चांदी का मुकुट पहनाकर तथा समाज के अन्य लोगों ने पगड़ी पहनाकर आबिद रजा को सम्मानित करते हुए वादा किया कि आने वाले चुनाव में आबिद रजा का साथ देकर उन्हें विजयी बनायेंगे।
क्षत्रिय समाज व कुर्मी समाज के लोगों ने आबिद रजा के बारे में कहा कि आबिद रजा संघर्ष करने वाले नेता हैं तथा आबिद रजा विधायक रहते हुए जब किसी की सिफारिश थे तब, उनकी सिफारिशों में बहुत दम होता था, वह अपने लोगों के लिए किसी भी हद तक अधिकारियों से लड़ जाते थे और आबिद रजा की खास बात यह भी है कि उन्होंने किसी भी हिंदू बाहुल्य गांव या, किसी भी बिरादरी में गुटबाजी नहीं कराई। किसी हिंदू का कोई नुकसान नहीं किया। आबिद रजा एक बहादुर नेता हैं। अपने लोगों का किसी भी स्तर पर साथ देना, गरीब की पैरवी करना, नौजवानों का साथ देना व अन्याय के खिलाफ लड़ना, आबिद रजा की जिले भर में पहचान बन चुकी है। आबिद रजा सच का साथ देने में भी पूरे जनपद में मशहूर हैं। विपक्षी भी आबिद रजा की इस बात पर तारीफ करने पर मजबूर हो गए हैं कि नेता हो तो, आबिद रजा जैसा हो।
ठाकुर व कुर्मी समाज भी बहादुरी के लिए पहचाने जाते हैं, इसलिए हमें तेजतर्रार, मजबूती से पक्ष रखने वाला नेता ही चाहिए, यह सारी खूबियां बदायूं विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ आबिद रजा में मिलती हैं, इसलिए हमारा समाज 2022 के चुनाव में आबिद रजा के साथ है, यह भी कहा कि आबिद रजा चाहे जिस पार्टी से भी लड़ें, हम और हमारा समाज व्यक्तिगत तौर पर आबिद रजा के साथ जुड़ा रहेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आबिद रजा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा चुनाव को लगभग साढ़े 4 साल हो चुकेहैं, इस साढ़े 4 साल में आप दोनों बिरादरी की एक जाति विशेष के मुकाबले में उपेक्षा की जाती है, आप लोगों को इतना सम्मान नहीं मिला, जिस सम्मान के आप लोग योग्य थे। आपके गांव में कितने विकास कार्य कराए गए, यह आप हमसे अच्छी तरह जानते हैं, जबकि वर्तमान विधायक सरकार में नगर विकास मंत्री हैं, उनके विभाग का काम ही सड़के बनाना है, शहरों में सड़कें बनाने के बजाये, उन्होंने लाबेला चौक पर व्यापारियों की दुकानें, जालंधरी सराय चौराहे पर गरीबों के घर, गद्दी चौक पर गरीब लोगों की दुकानें तोड़ने का काम किया है। सड़कें टूटी, गड्ढे और चौराहे का सौंदर्यकरण पर तंज कसते हुए कहा कि यह ऐसा ही काम है, जैसे किसी इंसान के तन पर न पैंट हो, न बनियान, न शर्ट हो और उस इंसान को टाई पहना दी जाए। गरीबों के घर व व्यापारियों की दुकानें तोड़कर चौराहे का सौन्दर्यकरण कराना, मेरी नजर में विकास नहीं बल्कि, एक पाप है।
उन्होंने कहा कि गांव में विकास के नाम पर डबल जीरो है। ब्लॉक प्रधानों की निधि से गांव में बनने वाली सड़कों का लोकार्पण कर के पत्थरों में अपना नाम लिखवा कर झूठा प्रचार किया जा रहा है। मौजूदा विधायक ने अपने स्तर से गांव का कोई विकास नहीं कराया, सरकारी दफ्तरों में आपकी कोई सुनवाई नहीं हुई, पैसे दिए बिना थानों में और सरकारी दफ्तरों में आपका कोई काम नहीं हुआ। यह भी कहा कि हमें जानकारी है कि प्रधानी के चुनाव में सत्ता का दुरुपयोग करते हुए जीते हुए कई प्रधानों को हराया गया। हिंदू समाज के गाँवो में गुटबाजी कराई गई। जब हम विधायक थे तब, हमने किसी भी गांव में, चाहे वह हिंदू गांव हो या, मुस्लिम, कभी पार्टीबंदी नहीं कराई। गुटबाजी को कभी बढ़ावा नहीं दिया।
आबिद रजा ने ठाकुर समाज व कुर्मी समाज के लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा बारिश होने के बावजूद आप लोग मुझे आशीर्वाद देने आए, मैं यह एहसान कभी नहीं भूलूंगा। आप लोगों को वचन देता हूँ कि विधायक बनने के बाद आप के सम्मान में कोई कमी नहीं आने दूंगा और आप लोगों के गांव में विकास भी जरूर कराऊंगा, मेरे बारे में यह मशहूर है कि आबिद रजा जो कहता है, वह करता जरूर है, चाहे कितना ही नुकसान हो, फायदा हो, मैं नुकसान फायदे की परवाह कभी नहीं करता, आप लोगों का बेटा, भाई, दोस्त बनकर आपकी सेवा करने का काम करूंगा।
सम्मेलन में मुख्य रूप से सोनू सिंह चौहान, सुधीर सिंह चौहान, ठा. वीरपाल सिंह, अशोक पटेल, प्रताप पटेल, ठा. यशपाल, ठा. राजेश सिंह, पिंटू ठाकुर, ठा. कुन्नू सिंह, ठा. हेम सिंह, ठा. मनु सिंह, नत्थू सिंह राघव, प्रमोद कुमार पटेल, ओमेन्द्र सिंह पटेल, ठा. रविंद्र सिंह पंकज, ठा. रमेन्द्र सिंह, ठा. राजकुमार, टिल्लू पटेल, मिथुन पटेल, अनिल पटेल, ठा. कुलदीप चौहान, ठा. पवन चौहान, सुनील कठेरिया, सिद्धेश सिंह, ठा. राजेश सिंह, ठा. सत्येंद्र सिंह, दिनेश कुमार राठौर, अरविंद सिंह, ठा. अर्जुन सिंह, मुकेश सिंह, ठा. देव पाल, धीरज ठाकुर, ठा. रामौतार, ठा. ज्ञान सिंह, ठा. अशोक कुमार, राजीव चौहान, ठा. जितेंद्र सिंह, किशनपाल, मुनींद्र सिंह, साधु सिंह, देवेंद्र चौहान, अरविंद चौहान, रामू ठाकुर, गुड्डू वर्मा, सुरेंद्र ठाकुर, प्रदीप चौहान, सुरजीत चौहान, गौरव सिंह, सुमित चौहान, सुधीर चौहान, सोमपाल ठाकुर, मुनीश ठाकुर, सूर्यभान सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, ठा. ओमपाल सिंह, हिमांशु पटेल, नीतीश पटेल, मिथुन पटेल, मितान सिंह पटेल, गुड्डू पटेल, सतीश पटेल, पेंटर बाबू पटेल, पुरुषोत्तम पटेल, रघुनंदन सिंह पटेल, बृजेंद्र सिंह पटेल, भूपेंद्र पटेल, पुष्पेंद्र पटेल, कुलदीप पटेल, रामबाबू पटेल, मोहित पटेल, अंशुल पटेल, मुन्ने पटेल, अखिलेश पटेल, हरविंदर सिंह पटेल, अनिल पाल सिंह, वीरेंद्र सिंह पटेल, जगदीश सिंह पटेल, सनी पटेल, सतीश पटेल, महीपाल पटेल, रोहित पटेल, नन्हें लाल, रमेश पटेल, प्रमोद कुमार राठौर, रवि पटेल, शिव कुमार पटेल, रणबीर पटेल, शेर सिंह पटेल, गजेंद्र पटेल, अनेक पाल पटेल, बृजेन्द्र पटेल, मुकेश पटेल, पप्पू पटेल, अमन पटेल, मितेंद्र पटेल, गुड्डू पटेल, सचिन पटेल, वैभव पटेल, रोहित पटेल, रिंकू पटेल, राजेश पटेल, वीरपाल पटेल, गौतम सिंह पटेल, ओमपाल, बबलू पटेल, करण पटेल, राजवीर पटेल, सत्येंद्र पटेल, दीप सिंह पटेल, पप्पू पटेल और लाल बहादुर पटेल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। संचालन डॉ. आर्येन्दर सिंह ने किया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)